Side Effects of Oregano: ऑरेगैनो के सेवन से होते है ये कई बड़े-बड़े नुकसान, पिज्जा, पास्ता, सैंडविच के साथ-साथ है बहुत unhealthy...
Side Effects of Oregano: These are the major side effects of consuming oregano, along with pizza, pasta, sandwiches it is also very unhealthy... Side Effects of Oregano: ऑरेगैनो के सेवन से होते है ये कई बड़े-बड़े नुकसान, पिज्जा, पास्ता, सैंडविच के साथ-साथ है बहुत unhealthy...




Side Effects of Oregano:
नया भारत डेस्क : ऑरेगानो की खुशबूदार और तीखी सुगंध लोगों को बहुत पसंद आता है. कई लोग बहुत ज्यादा ऑरेगैनो पिज्जा और पास्ता में डालकर खाना पसंद करते हैं.ऑरेगैनो कई तरह के होते हैं मेक्सिकन ऑरेगैनो , यूरोपियन ऑरेगैनो, ग्रीक ऑरेगैनो आदि होता है लेकिन जो पिज्जा और पास्ता में ऑरेगैनो इस्तेमाल होता है वह मेक्सिकन ऑरेगैनो होता है यह ज्यादा नुकसानदायक होता है. (Side Effects of Oregano)
ऑरगैनो बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. ऑरेगैनो का कई फायदे भी हैं लेकिन फायदों से ज्यादा नुकसान है. ऐसे में आज जानते हैं कि ज्यादा ऑरेगैनो का इस्तेमाल हमारे शरीर के लिए कितना नुकसानदायक है. (Side Effects of Oregano)
स्किन एलर्जी (Health Tips)
ऑरेगैनो के अधिक सेवन से स्किन एलर्जी हो सकती है. कुछ लोगों को ऑरेगैनो में पाए जाने वाले कंपाउंड्स से एलर्जी होती है. ऑरेगैनो में मौजूद कार्वोन नामक कंपाउंड स्किन इरिटेशन और एलर्जी का कारण बनता है. इसके अलावा ऑरेगैनो में सैलिसिलेट भी होता है जिससे स्किन एलर्जी हो सकता है. (Side Effects of Oregano)
पेट में दिक्कत (Health Tips)
ऑरेगैनो में कार्वोन नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो लोगों को पेट दर्द, अपच और गैस जैसी समस्याएं दे सकता है. इसलिए ऑरेगैनो इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए.
गर्भपात का खतरा (Health Tips)
ऑरेगैनो में एंटी-प्लेटलेट कम्पाउंड होते हैं जो रक्त के थक्के बनने से रोकते हैं. ये गर्भावस्था के दौरान खतरनाक हो सकते हैं.ऑरेगैनो में मौजूद एसेंशियल ऑयल्स यूटरस के संकुचन को ट्रिगर कर सकते हैं जो गर्भपात का कारण बन सकता है. यह काफी गर्म मसाला है, इसलिए इसके अत्यधिक सेवन से गर्मी उत्पन्न हो सकती है जो गर्भावस्था के लिए हानिकारक हो सकती है. (Side Effects of Oregano)
ब्लड शुगर लेवल करता है कम (Health Tips)
ऑरेगैनो में मौजूद एक्टिव कंपाउंड्स जैसे फ्लेवोनॉयड्स और फेनोलिक कंपाउंड्स इन्सुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाकर ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता हैं. ऑरेगैनो में कैप्सेसिन नामक कंपाउंड होता है जो ग्लूकोज को ऊर्जा में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है. (Side Effects of Oregano)
ज्यादा ब्लीडिंग हो सकती है (Health Tips)
ऑरेगैनो का ज्यादा सेवन करना उन लोगों की दिक्कत को बढ़ा सकता है जिनको ब्लीडिंग डिसऑर्डर की दिक्कत होती है. जिन लोगों को नकसीर फूटने या चोट लगने पर जल्दी खून बंद न होने की दिक्कत होती है उनको इसका सेवन करने से बचना चाहिए. (Side Effects of Oregano)
कैंसर से जुड़े खतरे (Health Tips)
ऑरेगैनो की पत्तियों में थाईमोल, कार्वाक्रोल और कुछ बाकि एंटी-कैंसर के गुण पाए जाते हैं. ये कैंसर की सेल्स को ग्रो करने से बढ़ने से रोक सकता है. और कैंसर के खतरे को कम करता है. (Side Effects of Oregano)