SI की मिली लाश: सब-इंस्पेक्टर की हत्या... अपहरण के बाद गोलियों से भूना... शरीर पर कई गोलियों के निशान... जांच में जुटी पुलिस.....
SI Dead Body Found, Sub-inspector Murdered जम्मू-कश्मीरः पुलिस सब इंस्पेक्टर का शव मिला है। मामला जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पंपोर इलाके का है। मृतक एसआई के शरीर पर कई सारी गोलियों के निशान हैं। सब इंस्पेक्टर का पहले अपहरण किया गया और फिर खेत में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। (SI Dead Body Found, Sub-inspector Murdered)




SI Dead Body Found, Sub-inspector Murdered
जम्मू-कश्मीरः पुलिस सब इंस्पेक्टर का शव मिला है। मामला जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पंपोर इलाके का है। मृतक एसआई के शरीर पर कई सारी गोलियों के निशान हैं। सब इंस्पेक्टर का पहले अपहरण किया गया और फिर खेत में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। (SI Dead Body Found, Sub-inspector Murdered)
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सब इंस्पेक्टर की पहचान फारूक अहमद मीर के रूप में हुई है, जो आईआरपी में तैनात थे। वो मिनिस्ट्रियल स्टाफ से थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (SI Dead Body Found, Sub-inspector Murdered)
आईआरपी 23 बीएन में तैनात संबूरा सी (एम) के फारूक अहमद मीर का शव उनके घर के पास धान के खेतों में मिला था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह कल शाम को अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकले थे, जहां उन्हें आतंकवादियों ने पिस्टल से गोली मार दी। (SI Dead Body Found, Sub-inspector Murdered)