Senior Citizens Fixed Deposit Rates : सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ी खुशखबरी! इन बैंको ने शुरू की स्पेशल एफडी स्कीम, निवेश कर पा सकते है तगड़ा मुनाफा...
Senior Citizens Fixed Deposit Rates: Great news for senior citizens! These banks started special FD scheme, you can get huge profits by investing... Senior Citizens Fixed Deposit Rates : सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ी खुशखबरी! इन बैंको ने शुरू की स्पेशल एफडी स्कीम, निवेश कर पा सकते है तगड़ा मुनाफा...




Fixed Deposit Interest Rate :
नया भारत डेस्क : आजकल बैंक आमतौर पर 7 दिनों से लेकर 10 साल के बीच की एफडी प्रदान करते हैं और ब्याज दरें एक बैंक से दूसरे बैंक में भिन्न होती हैं। 8 जून को भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा में रेपो दर में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया था। (Fixed Deposit Interest Rate)
यानि अभी भी केंद्रीय बैंक जिस ब्याज दर पर Commercial Banks को पैसा उधार देता है, वह 6.5 प्रतिशत पर ही स्थिर है। बता दें कि इसका फायदा ग्राहकों को लोन लेने पर मिलेगा, जबकि FD कराने पर पहले की तुलना में कुछ खास रिटर्न नहीं मिलने जा रहा है। यानि पुराना रेट ही लागू रहेगा। आइए इस खबर में देश की टॉप प्राइवेट बैंकों द्वारा दी जाने वाली FD Interest Rate पर एक नजर डालते हैं। (Fixed Deposit Interest Rate)
प्राइवेट बैंक और उनकी एफडी ब्याज दरें
प्राइवेट बैंक भी 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि तक की एफडी स्कीम ऑफर करते हैं. बैंकों के एफडी इंटरेस्ट रेट इस प्रकार हैं…
HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में एफडी पर 3 से 7.25 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है. सबसे अधिक ब्याज 4 साल 7 महीने की एफडी पर 7.25 प्रतिशत मिलता है. वहीं 10 साल की अवधि तक की एफडी पर अच्छा ब्याज ऑफर किया जाता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर अधिकतम ब्याज 7.75 प्रतिशत है.
Yes Bank: यस बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत तक का ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहा है. जबकि सीनियर सिटीजंस को इससे 0.50 प्रतिशत अधिक तक ब्याज मिल रहा है. बैंक की 18 महीने से अधिक लेकिन 36 महीने से कम की एफडी पर सबसे अधिक ब्याज मिलता है.
Kotak Mahindra Bank: इस बैंक में एफडी की ब्याज दर 2.75 प्रतिशत से शुरू होती है और टॉप लेवल पर ये 7.20 प्रतिशत तक जाती है. बैंक सबसे अधिक ब्याज 390 दिन या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम तक की अवधि वाली एफडी स्कीम्स पर देता है.
ICICI Bank: इस बैंक में एफडी पर ब्याज 3 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत के बीच मिलती है. सबसे अधिक ब्याज 15 महीने से अधिक लेकिन 2 साल से कम की अवधि पर मिलती है. सीनियर सिटीजंस को आम लोगों के मुकाबले 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलती है.
Axis Bank: प्राइवेट सेक्टर के एक और एक्सिस बैंक में एफडी ब्याज दरें 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत के बीच हैं. सबसे अधिक ब्याज 13 महीने से अधिक लेकिन डेढ़ साल यानी 18 महीने से कम की अवधि की एफडी पर मिलती है. सीनियर सिटीजंस को 0.50 प्रतिशत अधिकतक का ब्याज ऑफर होता है. ये नई दरें 18 मई से समान बनी हुई हैं