SP का आदेश विवादों में: सिख,मुसलमानों को आतंकियों से जोड़ा.... राज्यपाल की सिक्योरिटी के लिए SP ने लिखा ऐसा पत्र.... मच गया बवाल.... फिर हुआ ये.....




...
डेस्क। मध्यप्रदेश में वीआईपी मूवमेंट को लेकर जारी किया आदेश पत्र विवादों में आ गया है। कटनी के एसपी सुनील जैन के नाम से जारी किये गये आदेश में लिखा है कि वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सिखों, मुसलमानों, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी और एलटीटीई के आतंकवादियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। कटनी के एसपी ने बताया कि यह लिपिकीय गलती है और मैंने आदेश पत्र टाइप करने वाले क्लर्क को शोकॉज नोटिस जारी किया है। एसपी सुनील जैन ने कहा कि मैं इस गलती पर खेद प्रकट करता हूं। हमारा इरादा किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। इस तरह की गलती दोबारा ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा। इस सुरक्षा आदेश में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन से संबंधित जानकारी भी दी गयी है।
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल कटनी दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान एसपी सुनील जैन ने सुरक्षा के एक पत्र जारी कर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसमें जारी निर्देशों के बीच कॉलम नंबर 6 में लिखा गया है कि दो समुदाय समेत जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नजर रखी जाए। इसमें आतंकवादियों की श्रेणी में दो समुदाय को रखने के बाद बवाल शुरू हो गया है। इधर, पत्र को लेकर एडिशनल एसपी का कहना है कि इसमें संबंधित धर्म के अलग-अलग ग्रुप से आशय था। धोखे से ग्रुप शब्द नहीं आया होगा।
राज्यपाल के आगमन पर सुरक्षा के लिए पुलिस महकमे को कटनी एसपी सुनील जैन के द्वारा सोमवार को पत्र जारी किया गया था। पत्र को लेकर मचे बवाल के बाद ASP मनोज केडिया ने कहा कि, अति महत्वपूर्ण व्यक्ति के प्रवास को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर विभागीय स्तर पर गोपनीय पत्र जारी किया गया था, जिसमें टाइपिंग की गलती हो गई। विभाग की मंशा किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करना नहीं है। इस गलती के लिए दोषी कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन इस मामले में खेद व्यक्त करता है और आगे ऐसा नहीं होगा।