SBI FD Rate Hike: SBI के 44 करोड़ ग्राहकों को तोहफा.... आज से लागू हुआ फायदे वाला यह नियम.... यहां जानें कितना होगा फायदा....

SBI FD Rate Hike, SBI Hikes Interest Rates On FD, State Bank Of India Rule नई दिल्ली. यदि आपका अकाउंट भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई, SBI) में है तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने दो करोड़ रुपये और उससे अधिक की डोमेस्टिक बल्क एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. नई दरें मंगलवार 10 मई 2022 से लागू हो गई हैं. मंगलवार को की गई बढ़ोतरी के बाद हालांकि, सात दिनों से 45 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमा राशि पर तीन फीसदी की दर से ही ब्याज दिया जाएगा, क्योंकि बैंक ने इस ब्रैकेट पर ब्याज में वृद्धि नहीं की है. (SBI FD Rate Hike, SBI Hikes Interest Rates On FD) SBI Hikes Interest Rates On FD: भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें मंगलवार 10 मई 2022 से प्रभावी मानी जाएंगी. यहां बता दें कि सात दिनों से 45 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमा राशि पर तीन फीसदी की दर से ही ब्याज दिया जाएगा, क्योंकि बैंक ने इस ब्रैकेट पर ब्याज में वृद्धि नहीं की है.

SBI FD Rate Hike: SBI के 44 करोड़ ग्राहकों को तोहफा.... आज से लागू हुआ फायदे वाला यह नियम.... यहां जानें कितना होगा फायदा....
SBI FD Rate Hike: SBI के 44 करोड़ ग्राहकों को तोहफा.... आज से लागू हुआ फायदे वाला यह नियम.... यहां जानें कितना होगा फायदा....

SBI FD Rate Hike, SBI Hikes Interest Rates On FD, State Bank Of India Rule

 

नई दिल्ली. यदि आपका अकाउंट भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई, SBI) में है तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने दो करोड़ रुपये और उससे अधिक की डोमेस्टिक बल्क एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. नई दरें मंगलवार 10 मई 2022 से लागू हो गई हैं. मंगलवार को की गई बढ़ोतरी के बाद हालांकि, सात दिनों से 45 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमा राशि पर तीन फीसदी की दर से ही ब्याज दिया जाएगा, क्योंकि बैंक ने इस ब्रैकेट पर ब्याज में वृद्धि नहीं की है. (SBI FD Rate Hike, SBI Hikes Interest Rates On FD)

 

लेकिन 46 दिनों से 149 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली एफडी अब 50 आधार अंक (बीपीएस) अधिक यानी 3.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसके अलावा नए बदलाव के बाद 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि वाली एफडी पर अब 3.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. इसके अलावा 211 दिन से अधिक और एक साल से कम की एफडी पर 3.75 फीसदी, जबकि एक साल से अधिक और दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर चार फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. (SBI FD Rate Hike, SBI Hikes Interest Rates On FD)

 

 

एसबीआई ने एक साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 3.6 फीसदी से 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए चार फीसदी कर दिया है. वहीं दो साल से लेकर तीन साल से कम वाली एफडी पर 3.6 फीसदी के बजाय 4.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा तीन साल से लेकर पांच साल से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3.6 फीसदी और पांच साल से दस साल तक की अवधि की जमा पर 4.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक 50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. (SBI FD Rate Hike, SBI Hikes Interest Rates On FD)

 

 

हालांकि बैंक ने शॉर्ट टर्म फिकस्ड डिपाजिट पर ब्याज दर (7 से 45 दिन) में इजाफा नहीं किया है. बैंकी की तरफ से 46 से 149 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट ब्याज बढ़ाया गया है. वहीं एक साल से ज्यादा और दो साल से कम की जमा पर 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. दो साल से ज्यादा और तीन साल से कम की जमा पर ब्याज दर में 65 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इसी तरह तीन से पांच साल और 5 से 10 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज बढ़ाया गया है. (SBI FD Rate Hike, SBI Hikes Interest Rates On FD)