SBI Bank FD Update: भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! FD पर ब्याज दर बढ़ी, जानिए अब कितनी राशि पर कितना मिलेगा ब्याज....

SBI Bank FD Update: Great news for the account holders of State Bank of India! Interest rate on FD increased, know now how much interest will be given on how much amount.... SBI Bank FD Update: भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! FD पर ब्याज दर बढ़ी, जानिए अब कितनी राशि पर कितना मिलेगा ब्याज....

SBI Bank FD Update: भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! FD पर ब्याज दर बढ़ी, जानिए अब कितनी राशि पर कितना मिलेगा ब्याज....
SBI Bank FD Update: भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! FD पर ब्याज दर बढ़ी, जानिए अब कितनी राशि पर कितना मिलेगा ब्याज....

SBI Hike FD Interest Rate :

 

नया भारत डेस्क : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने आज से एफडी (सावधि जमा या Fixed Deposits) पर अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घरेलू खुदरा FD पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है. इसके साथ ही बैंक ने FD पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. हालांकि एसबीआई ने इस बार सीनियर सिटीजन के लिए FD पर ब्याज दर बढ़ाई है. बैंक ने 5 साल से 10 साल तक की FD की दरें 7.25 फीसदी तक बढ़ा दी हैं. ये सभी दरें 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए संशोधित की गई हैं. (SBI Hike FD Interest Rate)

बढ़ाई ब्याज दर :

इस सप्ताह की शुरुआत में एसबीआई ने चुनिंदा अवधियों पर एफडी दरों में 65 बेसिस प्वॉइंट तक की बढ़ोतरी की थी, जो 13 दिसंबर से प्रभावी थीं. वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.25 प्रतिशत है, जो कि 1 वर्ष से 2 वर्ष तक, 2 वर्ष से 3 वर्ष से तक और 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए उपलब्ध है. (SBI Hike FD Interest Rate)

सामान्य ग्राहकों के लिए FD Rates :

नवीनतम संशोधन के बाद एसबीआई 7 दिन से 45 दिन की योजनाओं पर 3 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. 46 दिनों से 179 दिनों के बीच की FD पर 3.9 प्रतिशत, 180 दिनों से 210 दिनों से कम की योजनाओं के लिए निवेशकों को 5.25 प्रतिशत की दर मिलेगी. वहीं 211 दिन से 1 साल की योजनाओं के लिए बैंक की ब्याज दर 5.75 फीसदी है. (SBI Hike FD Interest Rate)

निवेशक हुए आकर्षित :

बता दें कि इस साल मई से ज्यादातर बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक के नीति परिणामों के अनुरूप अपनी एफडी दरों में आक्रामक रूप से बदलाव किया है, जिससे अधिक निवेशक इस निवेश विकल्प को अपनाने के लिए आकर्षित हुए हैं. मई के बाद से आरबीआई ने अपनी रेपो दर में पांच बार बदलाव किया है और इसे 4.40 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है. (SBI Hike FD Interest Rate)

इतनी की पेशकश :

1 साल से 2 साल तक की योजनाओं के लिए बैंक 6.75 प्रतिशत की पेशकश कर रहा है. 2 वर्ष से 3 वर्ष तक SBI 6.75 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहां 3 साल से 5 साल तक और 5 साल से 10 साल तक की योजनाओं के लिए 6.25 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. (SBI Hike FD Interest Rate)