CG BEMETARA:देवरबीजा ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा करवाया जा रहा है नालियों के साफ सफाई...बाजार चौक,बस स्टैंड जैसे अन्य जगहों पर

CG BEMETARA:देवरबीजा ग्राम पंचायत सरपंच  द्वारा करवाया जा रहा है नालियों के साफ सफाई...बाजार चौक,बस स्टैंड जैसे अन्य जगहों पर

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरबीजा में विगत सप्ताह से नालियों का साफ सफाई अभियान जोरों पर चल रहा है जहां स्वच्छता महिला समूहों द्वारा निरंतर कर रहे है साफ सफाई


 
बता दे देवरबीजा सरपंच सुनीता नोहर देवांगन ने प्राथमिकता देते हुए स्वच्छ भारत अभियान को गती देते हुए गंदगी से निजात दिलाने के लिए जिसमें देवरबीजा के हर वार्ड को साफ सुथरा रखने के प्रयास करते हुए स्वच्छ भारत अभियान को जोरों से गती देते हुए देवरबीजा के हर वार्ड,बाजार चौक, मेन बस स्टैंड,ग्राम पंचायत भवन के सामने,समय समय पर साफ सफाई करवा करके गंदगी से अटे पड़े नाले को दुरुस्त करने का कार्य जोरों से चल रहा है। नालियों में कचरा, पानी डिस्पोजल,शराब की खाली बोतल भारी मात्रा में निकला सरपंच प्रतिनिधि नोहर देवांगन ने सभी ग्रामीण,और व्यापारीबंधुओं


से करबद्ध निवेदन किये कि नालियों में किसी प्रकार का अपशिष्ट पदार्थ कचरा डिस्पोजल पॉलीथिन आदि को न डालें आप सभीयों का सहयोग रहा तो देवरबीजा गांव स्वच्छता सर्वेक्षण में भी नाम आ सकता है