CG:बेमेतरा जिले के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता( ईई) को एसीबी कि टीम ने 22 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा




रिश्वतखोरो पर एसीबी ने की कार्रवाई: रनिंग बिल निकालने 2 लाख रूपये मांग कर रहा था इंजीनियर, एबीसी ने 22 हजार रू. रिश्वत लेते पकड़ा
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा :एंटी करप्शन ब्यूरो( एसीबी) ने सोमवार को रायपुर समेत अलग अलग जिले में कार्रवाई कर 4 अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है
मामले में रायपुर एसीबी की टीम ने बेमेतरा जिले के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता( ईई) दिनदलयाल पिता रामभरोसा उम्र 60 साल पता मकान नंबर 27/451 न्यू शांती नगर रायपुर को हनुमान मंदिर के पास पचपेड़ी नाका रायपुर के पास रिश्वत पकड़ा।
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के ईई दीनदयलाल जायसवाल रनिंग बिल निकालने के एवज में 2 लाख रूपये की मांग किया था। प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी।ईई ने रिश्वत के पैसे लेने के हनुमान मंदिर पचपेड़ी नाका रायपुर के पास बुलाया था। जैसे ही ईई ने रिश्वत के पैसे लिए एसीबी ने पकड़ लिया।