CG:साजा क्षेत्र में सट्टोरियों का हौसला बुलंद,घोटवानी में जुआ सट्टा खिलाने वालो ने स्थानीय युवको पर किया हमला




स्थानीय युवको ने कुछ ही दिन पहले जुवा सट्टा को बंद करने का थाने में दिया था आवदेन।*
*रात में हुई इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने थाने में कराई एफआईआर दर्ज।*
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में अवैध शराब, जुआ,गांजा,सट्टा धडल्ले से चल रहा है कार्यवाही होने से हौसला बुलंद होते जा रहा है
ऐसा ही एक मामला साजा.थाना क्षेत्र
घोटवानी में कल जुआ सट्टा खिलाने वाले गिरोह ने अचानक रात में तीन युवकों पर राड,चाकू और डंडा से हमला किया।जिसमें विजय वर्मा पिता बलदाऊ वर्मा,धर्मेंद्र साहू पिता साहेब राम,टिकेश्वर वैष्णव पिता ताकेश्वर वैष्णव,को गम्भीर चोटे आई।जिसमें धर्मेंद्र साहू को रायपुर रिफर किया गया।
मामला ग्राम घोटवानी में कुछ ही दिन पहले तीनो युवकों ने जुआ सट्टा गांजा को बंद करने का आवदेन दिया था।वही लगातार जुआ सट्टा गाँजा के चलन से गॉव की स्थिति पूरा तरीका से बिगड़ चुका है।जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।वही ग्रामीणों ने जुआ सट्टा खिलाने वाले बीरेंद्र वर्मा पिता मथुरादास,जीवन वर्मा पिता मथुरादास,शालू वर्मा, कमलेश साहू पिता अनुज साहू, के खिलाफ कल रात में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
वही थाने में अपराधियों के खिलाफ 294,506बी,323,34के तहत अपराध पंजीबद्घ किया गया।वही कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों के द्वारा बड़ी आंदोलन करने के बात कही जा रही है।
ज्ञात हो कि तिगड्डा चौक पर भी दो युवक आते हैं सट्टा खिलाने के लिए