CPL- T20 का वीडियो टीजर लांच छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में प्रदेश के आदिवासी, पिछड़े किसान और मजदूरों के प्रतिभावान बच्चों को भी मिलेगा अवसर




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा(रायपुर): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने, छत्तीसगढ़ में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने व प्रदेश के वनांचल, आदिवासी, पिछड़े, ग्रामीण, अभावग्रसित, मजदूर-किसान के बेटों को बड़ा अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेल-कूद प्रकोष्ठ) द्वारा आयोजित झीरमघाटी में शहीद नेताओं की स्मृति में प्रदेश स्तरीय CPL-T20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं जिलाअध्यक्ष बेमेतरा जगजीत सिंह ,प्रदेश महामंत्री पुजा टिकरिहा ने बतलाया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग तक सभी जिलों में टेलेंट हंट प्रतियोगिता कराई गई और 3600 खिलाड़ियों को ब्लॉक से डिस्ट्रिक्ट, डिस्ट्रिक्ट से जोन और अब जोन में परफॉर्मेंस के हिसाब से चयनित सैकड़ो खिलाड़ियों को स्टेट लेबल पर 8 क्लब टीमों में विभाजित कर राष्ट्रीय स्तर की लीग प्रतियोगिता CPL में खिलाया जा रहा है। ताकि हमारे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भविष्य में प्रदेश की रणजी टीम से लेकर IPL और इंडिया टीम के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सके।