बेमेतरा:शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अंधियारखोर के प्रभारी प्राचार्य के तानाशाही रैवाया से ग्रामीण हलाकान




संजू जैन बेमेतरा :शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अंधियारखोर के प्रभारी प्राचार्य बी आर हिरवानी के तानाशाही रैवाया से परेशान ग्राम पंचायत में सरपंच पंचों के द्वारा पंचायत में निंदा प्रस्ताव किया गया एवम कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापम सौंपकर तत्काल प्रभाव ने प्राचार्य को शाला से हटाने की मांग की गई हैं वही 20 अगस्त तक नही हटाने पर चक्काजाम की चेतावनी दी गयी थी जिसके बाद हरकत में आई शिक्षा विभाग की टीम ने 19 अगस्त को नवागढ एवम बेमेतरा बीईओ को जांच के लिए अँधियारखोर स्कूल भेजा जहां संबंधितो से अधिकारियों ने बयान लिए है।
गौरतलब है कि अँधियारखोर के प्रभारी प्राचार्य बी आर हिरवानी करीब 10 वर्षो से पद पर है जिनके तानाशाही रैवाया के आहत शाला के बच्चे पूर्व में 2 बार सड़क पर उतर चुके है वही शाला के शिक्षिकाओं ने आहत होकर जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर चुकी है परंतु शिक्षा विभाग द्वारा लगातार संरक्षण दिए जाने के कारण प्राचार्य को नही हटाया जा रहा है। वही इस बार शालेय गतिविधियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से सरपंच सहित पंचों से निंदा प्रस्ताव किया है एवम पद तथा शाला से हटाने की मांग की है । पंचों ने कहां की यदि जल्द ही शिक्षा विभाग के अधिकारियो के द्वारा मामले में उचित करवाई नहीं किया गया तो निश्चित रूप से ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर अवरुद्ध हो कर प्रदर्शन किया जाएगा।