बड़ी खबर:डीईओ बेमेतरा के आदेश पर बेलगांव हाईस्कूल के एकल विज्ञान शिक्षक का हुवा अन्यत्र स्कूल में ब्यवस्था




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:साजा विकासखंड के बेलगांव हाई स्कूल की विज्ञान शिक्षक श्री मति रीता शर्मा का शैक्षणिक ब्यवस्था के आड़ में हाई स्कूल साजा में ब्यवस्था किया गया है जो शासन के नियमो के विपरीत है,अभी ब्यवस्था करने का कोई नियम ही नही है,यहां बताना लाजिमी होगा कि बेलगांव हाई स्कूल में रीता शर्मा ही एक मात्र विज्ञान की शिक्षक है और साजा हाई स्कूल में चार विज्ञान शिक्षक पहले से ही मौजूद है जिसमे बायलॉजी का ब्याख्याता भी है और श्रीमती रीता शर्मा भी बायलॉजी की शिक्षक है,फिर पांचवे का ब्यवस्था करना डीईओ का तालिबानी आदेश के समान है ,अब बेलगांव हाई स्कूल शिक्षक विहीन हो गया है ,उपरोक्त घटना में राजनीतिक प्रभाव और प्रभावशाली पद का दुरुपयोग नजर आ रहा है क्योंकि जिस हाई स्कूल में श्रीमती रीता शर्मा का ब्यवस्था किया गया है वहाँ उसका पति श्री अजय शर्मा प्राचार्य के पद पर प्रभार में है
=======
*डीईओ बेमेतरा ने अध्यापन ब्यवस्था हेतु साजा हाई स्कूल आदेश किये है*दिग्विजयसिंह केशरी
प्राचार्य हाई स्कूल बेलगांव====
*एक बार मैं परीक्षण करवा लेता हूँ और ऐसा है तो तत्काल उसको हाई स्कूल बेलगांव भेजा जाएगा*
अरविंद मिश्रा
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा