बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह (IAS) ने किये उप पंजीयक कार्यालय का औचक निरीक्षण...अवैध प्लाट की रजिस्ट्री नहीं हुई है जिससे अवैध प्लाटिंग से होने वाली गंभीर समस्याओं से निजाद मिली है

बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह (IAS) ने किये उप पंजीयक कार्यालय का औचक निरीक्षण...अवैध प्लाट की रजिस्ट्री नहीं हुई है जिससे अवैध प्लाटिंग से होने वाली गंभीर समस्याओं से निजाद मिली है
बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह (IAS) ने किये उप पंजीयक कार्यालय का औचक निरीक्षण...अवैध प्लाट की रजिस्ट्री नहीं हुई है जिससे अवैध प्लाटिंग से होने वाली गंभीर समस्याओं से निजाद मिली है

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह द्वारा पंजीयक कार्यालय बेमेतरा का औचक निरीक्षण किया गया , उप पंजीयक को सिटीज़न चार्ट चस्पा करने सहित पंजीयन हेतु आये कृषकों को पंजीयन शुल्क की जानकारी हेतु चस्पा कराने तथा  प्रक्रिया के संबंध में जानकारी को चस्पा कराने के निर्देश दिए गए l उपरोक्त निरीक्षण में यह ज्ञात हुआ कि दिनांक 14 .12.2022 के पश्चात आज दिनांक तक कोई भी अवैध प्लाट की रजिस्ट्री नहीं हुई है जिससे अवैध प्लाटिंग से होने वाली गंभीर समस्याओं से निजाद मिली है l स्टांप विक्रेताओं तथा दस्तावेज लेखकों को अनिमित्तायें ना करने की सख्त हिदायत दी गई  रजिस्ट्री में आए कृषकों से चर्चा की गई तथा जागरूक होकर उचित पैसे का भुगतान करने की अपील की गई निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री पी बंजारे राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख पटवारी विजेंद्र वर्मा कुंदन सिंह राजपूत सहित उप पंजीयक वाणी पवाँर रिकॉर्ड कीपर मनोज साहू उपस्थित रहे