बेमेतरा जिले में संकुल समन्वयको की नियुक्ति में भारी मनमानी ,एक शिक्षकीय स्कूल के शिक्षक को जिला समन्वयक ने संकुल समन्वयक बनवाया




संजू जैन :7000885784
बेमेतरा जिले में संकुल समन्वयको की नियुक्ति में भारी लेनदेन गड़बड़ी व गंभीर अनियमितता के 3 महीने बाद आदेश जारी किया गया है जिसमे नियम विरुद्ध किये गए नियुक्ति में एक शिक्षक वाले स्कूल के शिक्षक को ही संकुल समन्वयक बनाया गया है जानकारी के अनुसार बीते मार्च माह में होने वाले नियुक्ति को जिला मिशन संचालक के द्वारा जानकर बूझकर बिलम्ब किये जाने के बाद 111 संकुल समन्वयको की नियुक्ति आदेश 19 जुलाई को जारी की गई है
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मोहरेंगा स्कूल के एक शिक्षक वाले स्कूल के शिक्षक को ही संकुल समन्वयक बना दिया गया है इसी तरह खण्डसरा मिडिल स्कूल में दो ही शिक्षक कार्यरत है और करीब 200 बच्चों की उपस्थिति है जिसमे से एक महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक को राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अनुमोदन पर कलेक्टर के द्वारा आदेश जारी किया गया है संकुल समन्वयको की नियुक्ति के लिए राज्य परियोजना कार्यलय समग्र शिक्षा के पत्र क्रमांक रायपुर 12 जनवरी 2021को जारी आदेश के परिपालन में संकुल समन्यवको की नियुक्ति की अनुशंसा जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन पर कलेक्टर के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है एक शिक्षकीय एवँ अनेक स्कुलो में अत्याधिक स्कूली बच्चों की उपस्थिति के बावजूद नियुक्ति के कारण पढ़ाई पूरी तरह से प्राभावित होगी चुकी संकुल समन्यवको अपने पदस्थ स्कूल में 3 काल खंड की पढ़ाई के बाद ही विभाग के द्वारा जारी आदेश के परिपालन के अलावा कोई डेढ़ दर्जन स्कूली गतिविधयों की जिम्मेदारी भी निभाना है मगर जिले के अधिकांश संकुल समन्यवक के पद का प्रभार पाते ही स्कूली व्यवस्था गड़बड़ा जाता है और फिर विभागीय जिम्मेदारियों में व्यस्त रहने के कारण समयाभाव के कारण संकुल समन्यवक स्कूली बच्चों के अध्ययन की ओर ध्यान नही दे पाते जिससे पढ़ाई भी प्रभावित होती है
जानकारी के अनुसार जिले के चार ब्लाकों के लिए 111 संकुल समन्यवको की नियुक्ति की गई है नए संकुल समन्यवको की नियुक्ति के लिए शासन द्वारा बनाये गए नियम के विपरीत नियुक्ति की गई जबकि नए नियम के अनुसार उच्च वर्ग शिक्षक अथवा हेड मास्टर को ही संकुल समन्यवक बनाया जाना है तथा कम्प्यूटर का ज्ञान हो एवँ एक शिक्षकिय स्कूल के शिक्षक न हो इन बातों का विशेष तौर पर ध्यान दिया जाना था दरअसल में संकुल समन्यवको की नियुक्ति में किये बिलम्ब और भारी गड़बड़ी को लेकर शिक्षा विभाग में भारी आक्रोश व्यप्त है संकुल समन्यवको की नियुक्ति के लिए तीन सदस्यी अधिकारियों की टीम जिला स्तर पर गठित की गई थी जिसमे जिला मिशन के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित संकुल के संस्था प्रभारी के अनुमोदन उपरांत ही संकुल समन्वयको की नियुक्ति होनी है प्रत्येक हाई स्कूल के प्राचार्य संकुल प्रभारी होंगे बहरहाल जारी सूची के अनुसार संकुल समन्यवको की नियुक्ति में भारी गड़बड़ी का मामला जांच उपरांत ही खुलासा हो पायेगा