CG:देवरबीजा सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने पुलिस चौकी प्रभारी को सौंपे ज्ञापन.. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ...05 अक्टूबर दशहरा और 06 अक्टूबर को विसर्जन झांकी के सहित.. भीड़ रहेगा बहुत ..अतिरिक्त बल के लिए किये मांग




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के देवभूमि देवरबीजा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा का भी आयोजन किया गया है क्योंकि देवरबीजा में दशहरा के समय रहता है बहुत ज्यादा भीड़ असामाजिक तत्वों को देखते हुए सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी डीएल सोना से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एवं अतिरिक्त बल तैनात करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया
बता दें कि 5 अक्टूबर को दशहरा एवं 6 अक्टूबर को विसर्जन झांकी की प्रस्तुति के सहित एवं विसर्जन के समय रहेगा भारी भीड़ इसी को देखते हुए अतिरिक्त बल के लिए सौंपा गया ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वालों में हेमलाल देवांगन,ठाकुर राम,सरस साहु, ईश्वर देवांगन,सागर तिवारी, जालंधर यादव,सुखेन यादव,बंटी सेन,विनोद साहु ,गजाधर यादव एवं समस्त समिति के सदस्य उपस्थित रहे