CG BEMETARA:बीजा में जैन समाज विधि - विधान से शीतला माता की पूजा अर्चना कर प्रसाद ठंडा भोजन ग्रहण किये..महिलाओ द्वारा होलिका दहन के बाद शीतला माता की पूजा अर्चना कर मांगती है महिलाये शीतलता का आशीर्वाद




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बीजा):बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के बीजा जैन परिवार के महिलाए वर्षो पुरानी होलिका दहन के बाद माता शीतला की पूजा अर्चना पुरे विधि - विधान से करके अपने बच्चो , अपने परिवार और गाँव की सुख शांति की कामना माता शीतला से करती है । माता शीतला की पूजा अर्चना के लिए जैन परिवार की महिलाए घर में एक दिन पूर्व माता के लिए प्रसाद और घर के सदस्यों के लिए भोजन तैयार करती है ताकि पूजा वाले दिन माता शीतला को शीतल ( ठंडा ) भोग लगा जाए और पूरा परिवार ठंडा भोजन करता है जिससे माता शीतला की कृपा उन पर हमेशा बनी रहे । इस दिन इस बात का विशेष ध्यान दिया जाता है कि घर में अग्नि का उपयोग ना हो क्योकि माता शीतला को शीतलता पसंद है । वही माता शीतला के मदिर में सभी जैन परिवार की महिलाए जाकर पूजा अर्चना कर माता के भजन गाते है
बीजा जैन परिवार की महिलाओं ने बताया कि होली के बाद माता शीतला की पूजा अर्चना की जाती है जिसके लिए महिलाए पूजा के एक दिन पूर्व ही घर में माता का भोग और भोजन तैयार करती है । क्योकि पूजा वाले दिन घर में अग्नि नहीं जलाई जाती , पूजा वाले दिन पुरे घर की सफाई करने के बाद घर में मिट्टी की मटकी की पूजा अर्चना नीम , आम के पत्तो , एक दिन पूर्व बनाया गया भोग , मिट्टी के ईट को छुई से पोतने के बाद कुमकुम और काजल से टिका लगाकर पूजा की जाती है । इसके बाद जैन परिवार की सभी महिलाए माता शीतला के मंदिर जाकर पूजा अर्चाना कर कहानियों के साथ ही गीत गाकर अपने बच्चो , परिवार और गाँव की सुख शांति की कामना माता शीतला से करती है ये परम्परा वर्षों से चली आ रही है ...
इस अवसर पर पूजा में उपस्थित बीजा जैन समाज के पूरे महिलाएं, बालिका, बच्चे उपस्थित थे