CG BEMETARA:बेरला ब्लाक के सलधा,सिंघौरी, मनियारी से परपोडा मार्ग लंबाई 9.575 कि.मी.कार्य लागत राशि 11करोड़ 57 लाख 43 हजार रूपये स्वीकृत..विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से एक बार फिर क्षेत्र में विकास कार्यो की स्वीकृत क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला): बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के अंतर्गत एक बार फिर विकास की गंगा बहाने लगा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपए के राशि स्वीकृत जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर अब फर्राटे दार बनेगा सड़क
बता दे की बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के अथक प्रयासो से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को 1867.12 करोड़ रुपये के विभिन्न बहुप्रतीक्षित मार्गो के निर्माण को स्वीकृति प्रदान हुई है जिसमें स्वीकृति लोकनिर्माण विभाग महानदी भवन रायपुर से किया गया है जिसमे-02 निर्माण कार्य - 01- जिला बेमेतरा के तेंदुभाठा से कोबियां मार्ग लंबाई 3.15 कि.मी. पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य लागत राशि 06 करोड़ 99 लाख 69 हजार रुपए
02- जिला बेमेतरा के बेरला ब्लाक के सलधा, सिंघौरी, मनियारी से परपोडा मार्ग लंबाई 9.575 कि.मी.कार्य लागत राशि 11करोड़ 57 लाख 43 हजार रूपये* की सड़क निर्माण की स्वीकृति जो इन ग्राम वासियो की दशकों से चली आ रही मांग भी इसे भी विधायक आशीष छाबड़ा ने विशेष पहल करके स्वीकृति दिलाई है इन मार्गो की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने पर विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रदेश के मुख्मंत्री भूपेश बघेल औरलोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है
इस अवसर पर टीआर साहु जिला पंचायत सदस्य, प्रवीण शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सरपंच भेडनी, गौरीशंकर शर्मा, सहदेव साहु,यशपाल साहु,सुदर्शन साहु, गोरेलाल साहु, शोभाराम साहु,गंगू साहु, भावमोचन चौबे,योगेश साहू, संकटमोचन चौबे, शंकर परेतन साहू,भुनेश्वर साहू,मनोज साहू बलदाऊ साहू एवं बेरला क्षेत्र के सलधा,सिंघोरी,मनियारी,परपोड़ा में सडक निर्माण कार्य स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासीयों ने विधायक, लोक निर्माण मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किये