CG:बेमेतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सचेत’’ विधिक जागरूकता शिविर एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत....देवरबीजा हाईस्कूल में जागरूकता अभियान आयोजन किया गया

CG:बेमेतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सचेत’’ विधिक जागरूकता शिविर एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत....देवरबीजा हाईस्कूल में  जागरूकता अभियान आयोजन किया गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार बेमेतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के द्वारा 25 फरवरी को देवरबीजा कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  छात्र छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सचेत जागरूकता, बाल सरंक्षण पर्यावरण सरंक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट नियम 2016 के संबंध में व्यापक जाकरूकता  कर यह जानकारी प्रदान की गई कि कोई भी व्यक्ति अपने द्वारा उत्पन्न ठोस कचरे को अपने परिसर के बाहर सड़कों, खुले सार्वजनिक स्थलों पर, या नाली में या जलीय क्षेत्रों में न फेंके और न ही जलाये, ऐसे ठोस कचरे को जमीन में गड्ढा खोदकर मिट्टी से ढक दे ताकि पर्यावरण दूषित होने से बचाया जा सके एवं पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही एवं महिलाओं के अधिकार, हमर अंगना योजना के तहत घरेलू हिंसा, जनचेतना की भी जानकारी दिया गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से  विद्यालय में विधिक जागरूकता मेंछात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई। छात्रों को कानून के दायरे में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की सलाह दी।

सचिव ने कहा बच्चा जब पैदा होता है तभी कानूनी प्रक्रिया से जुड़ जाता है। इसलिए सभी को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की जरूरत है। कहा कि अपने अधिकार और कानून के बारे जानते रहेंगे तो कभी अदालतों की शरण नहीं लेनी पड़ेगी। कानून को परिभाषित करते हुए कहा कि अच्छे मार्ग पर चलना और अनुशासन में रहना ही कानून है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई गरीब व्यक्ति धनाभाव के चलते अपने मुकदमे की पैरवी नहीं कर पा रहा है या उसे वकील नियुक्त करने में परेशानी आ रही है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकता है कुछ औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद उसे प्राधिकरण की ओर से वकील मुहैया कराया जाएगा 

इस दौरान उपस्थितव्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी ,बिरेन्द्र देवांगन प्राचार्य शासकीय उच्च तर माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टीम एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ,छात्र छात्राएं उपस्थित थे