Reliance Jio News: होली से पहले अंबानी ने दी Jio यूजर्स को बड़ी खुशखबरी.... अब फोन में बिना सिम डाले कर सकेंगे कॉल.... एक साथ चला सकेंगे 5 फोन नंबर.... जानिए कैसे.......
Reliance Jio News Great news for users now you will be able to make calls without inserting a sim in the phone




...
Reliance Jio News: आप एक ही फोन में 5 सिम या फोन नंबर तक चला सकते हैं। ये अब मुमकिन है। ये चीज eSIM सपोर्ट के जरिए उपलब्ध हुई है। ई-सिम के जरिए आप एक ही फोन में 5 फोन नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। e-SIM या इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल को सीधे फोन में एम्बेड किया जाता है। e-SIM के यूजर फ़ोन में बिना सिम डाले भी टेलिकॉम सर्विसेज यूज कर सकते हैं। आजकल कई फ़ोनों में ई-सिम का चलन चल रहा है। ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा है कि अगर आप अपनी सिम कंपनी (टेलीकॉम ऑपरेटर) बदलते हैं तो आपको सिम कार्ड नहीं बदलना होगा।
इसके साथ ही फोन टूट जाने या भीग जाने की स्थिति में यह सिम प्रभावित नहीं होता। कुल मिलाकर, इसके डैमेज होने का डर नहीं रहता। ऐसे में अगर आप Reliance Jio के यूजर्स हैं तो आप यह सिम किसी भी पास के जियो स्टोर से ले सकते हैं। यदि आप Reliance Jio e-SIM के फायदों का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको एक नया कनेक्शन लेने के लिए पास के Reliance Digital या Jio स्टोर पर जाना होगा। फिर आपको कनेक्शन पाने के लिए अपनी फोटो और आईडी प्रूफ देना होगा।
यदि आप पास के Jio स्टोर का पता नहीं लगा पा रहा हैं तो टेल्को द्वारा दिए गए टूल का उपयोग करें, जो आपको नजदीकी टेलीकॉम स्टोर खोजने में मदद करेगा। नए Jio e-SIM कनेक्शन को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक फीचर डाउनलोड करना होगा। वहीं eSIM के कम्पेटिबल डिवाइस ऑटोमेटिकली इस सिम को कॉन्फ़िगर कर लेते हैं। यदि आप गलती से डाउनलोड किए गए eSIM को हटा देते हैं, तो आपको दोबारा निकटतम रिलायंस डिजिटल और Jio स्टोर जा कर उसे दोबारा एक्टिवेट कराना होगा।