Reliance Foundation Scholarship: रिलायंस फाउंडेशन देगा 5 हजार से अधिक 12वी पास छात्रों को 6 लाख तक की स्कॉलरशिप. जानिए आवेदन का तरीका....
Reliance Foundation Scholarship: Reliance Foundation will give scholarship of up to 6 lakhs to more than 5 thousand 12th pass students. Know the method of application.... Reliance Foundation Scholarship: रिलायंस फाउंडेशन देगा 5 हजार से अधिक 12वी पास छात्रों को 6 लाख तक की स्कॉलरशिप. जानिए आवेदन का तरीका....




Reliance Foundation Scholarship :
नया भारत डेस्क : स्कॉलरशिप को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह हमेशा ही बहुत अधिक होता है और विद्यार्थियों की नज़र ऐसी योजनाओं पर अवश्य रहती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक व चेयरमैन धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती के अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन ने वर्ष 2022-23 के लिए 5000 यूजी और 100 पीजी लेवल की स्कॉलरशिप की घोषणा की है। यह भी कहा गया है कि फाउंडेशन भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए अगले 10 वर्षों में 50,000 स्कॉलरशिप उपलब्ध कराएगा। 12वीं पास करके रेगुलर मोड से अंडर ग्रेजुएट कोर्स (किसी भी स्ट्रीम से) कर रहे फर्स्ट ईयर के छात्र यूजी लेवल की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूजी लेवल पर 2 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। वहीं रेगुलर मोड से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे पीजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स पीजी लेवल की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। (Reliance Foundation Scholarship)
पीजी लेवल की स्कॉलरशिप के तहत 6 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिति 14 फरवरी, 2023 है। स्कॉलरशिप के साथ-साथ, फाउंडेशन स्कॉलर्स को पूर्व छात्रों के नेटवर्क और एक सक्षम सपोर्ट सिस्टम बनने का अवसर भी प्रदान करेगा।
कौन कर सकता है आवेदन :
कोई भी भारतीय नागरिक अगर 60 फीसदी अंकों के साथ दुनिया के किसी भी बोर्ड से बारहवीं पास है और इस समय किसी फुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम के फर्स्ट ईयर में एनरोलमेंट है तो वह आवेदन कर सकता है। हालांकि इसके लिए उसके परिवार की सालाना आय 15 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए। अगर कोई स्टूडेंट ऐसे कोर्स में अंडरग्रेजुएट कोर्स दिख रहा है जो स्कॉलरशिप प्रोग्राम की लिस्ट में नहीं है तो [email protected] पर मेल कर उसे ऐड करा सकते हैं। (Reliance Foundation Scholarship)
कैसे करें आवेदन :
स्टूडेंट्स को फाउंडेशन की वेबसाइट www.scholarships.reliancefoundation.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रश्नावली को भरना होगा। इसे भरने के बाद स्टूडेंट को एक ई-मेल मिलेगा जिसमें एप्लीकेशन पोर्टल का लिंक और ओटीपी होगा। इसके जरिए अपने आवेदन को पूरा कर अपना एप्लीकेशन सबमिट करना होगा। अगर आपको मेल नहीं मिल रहा है तो इसे स्पैम फोल्डर में चेक करें। इस एप्लीकेशन को तब पूरा माना जाएगा, जब इसे सबमिट करने के बाद जो समय एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए फिक्स किया गया, उसे पूरा करते हैं। स्टूडेंट्स की मेरिट एप्टीट्यूड टेस्ट स्कोर, एकेडमिक और आवेदन में दी गई व्यक्तिगत जानकारियों के आधार पर तैयार होगी। फाइनल रिजल्ट के बारे में स्टूडेंट्स को मार्च 2023 के आखिरी तक बताया जाएगा। (Reliance Foundation Scholarship)
ये है पूरा सेलेक्शन प्रोसेस :
सबसे पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जिसमें बेसिक डिटेल्स और एजुकेशन सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र और डिजेबिलिटी सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का मूल्यांकन होगा। फिर फाइनल सेलेक्शन होगा। (Reliance Foundation Scholarship)
क्या होगा एप्टीट्यूड टेस्ट में …
एप्टीट्यूड टेस्ट में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए 60 मिनट मिलेंगे। इसमें 20 अंकों के 20 प्रश्न वर्बल एबिलिटी, 20 अंकों के 20 प्रश्न एनालिटिकल एंड लॉजिटल एबिलिटी और 20 अंकों के 20 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी के होंगे। (Reliance Foundation Scholarship)