CG- 5 साल तक रिलेशनशिप: प्रेम संबंध बनाकर कइयों बार युवती का शारीरिक शोषण... कर लिया दूसरी लड़की से शादी... अंतरंग संबंधों के न्यूड VIDEO वायरल करने की धमकी पर चुप रही युवती... फिर जो हुआ.....

Relationship for 5 years, After making love affair, physically abused girl several times, Married with another girl, girl remained silent on threat of nude VIDEO of intimate relations viral, Lover arrested

CG- 5 साल तक रिलेशनशिप: प्रेम संबंध बनाकर कइयों बार युवती का शारीरिक शोषण... कर लिया दूसरी लड़की से शादी... अंतरंग संबंधों के न्यूड VIDEO वायरल करने की धमकी पर चुप रही युवती... फिर जो हुआ.....
CG- 5 साल तक रिलेशनशिप: प्रेम संबंध बनाकर कइयों बार युवती का शारीरिक शोषण... कर लिया दूसरी लड़की से शादी... अंतरंग संबंधों के न्यूड VIDEO वायरल करने की धमकी पर चुप रही युवती... फिर जो हुआ.....

Relationship for 5 years, After making love affair, physically abused girl several times, Married with another girl, girl remained silent on threat of nude VIDEO of intimate relations viral, Lover arrested 

रायगढ़। प्रेम संबंध बनाकर युवती से शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। अंतरंग संबंधों के फोटो, विडियो वायरल करने की धमकी पर युवती चुप रही। अंतत: रिपोर्ट दर्ज करायी। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना पुसौर का मामला है। थाना पुसौर में युवती द्वारा दिग्विजय खडिया (29 साल) के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण तथा रिपोर्ट करने पर दोनों के बीच के अंतरंग तस्वीरों, विडियों को वायरल करने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

पीड़ित युवती बताई कि करीब 05 साल पहले दिग्विजय खडिया से प्रेम संबंध था। इस दौरान दिग्विजय खडिया शादी का विश्वास दिलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। दोनों की तस्वीरें दिग्विजय अपने मोबाइल में लिया। वर्ष 2020 में दिग्विजय खंडिया धोखे में रखकर दूसरी लड़की से विवाह कर लिया। उसके बाद उससे बातचीत बंद कर दी। दोनों के साथ लिये गये फोटो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। 

इस साल फरवरी माह में विवाह तय हुआ जिसकी जानकारी दिग्विजय को होने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करते तय शादी तोड़वा दिया। युवती के रिपोर्ट पर आरोपी पर धारा 376, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दिग्विजय खड़िया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।