राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक रमेश पप्पू साहू को रायपुर शहर महासचिव की नियुक्ति की गई




राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक रमेश पप्पू साहू को रायपुर शहर महासचिव की नियुक्ति की गई
रायपुर। अध्यक्ष ललित मिश्रा एवं शहर महामंत्री अंकित शर्मा तेज ठाकुर मोनू साहू विश्वनाथ आदि लोग उपस्थित थे पप्पू साहू ने कहा कि मैं अपने पद की जवाबदारी कर्तव्य से करुंगा और उन्होंने कहा कि हर मजदूर को उसका हक दिलाउगा।