CG- खौफनाक कदम: एसपी ऑफिस के सामने रेप पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश,खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगा रही थी आग...जाने फिर क्या हुआ…
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि एसपी ऑफिस में रेप पीड़िता ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया।




कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि एसपी ऑफिस में रेप पीड़िता ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। युवती को ऐसा करते देख वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिसकर्मी दौड़े और महिला के हाथों से पेट्रोल का डिब्बा और माचिस छीन लिए।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आज उस वक्त हंगामा मच गया। जब एक रेप पीड़िता ने आत्मदाह की कोशिश की। एसपी कार्यालय के सामने इस तरह से आत्मदाह करने की कोशिश करते देख पुलिस में भी हड़कंप मच गया। किसी तरह से महिला के हाथ से मिट्टी तेल का केन और माचिस छिना गया। इस दौरान युवती और पुलिसकर्मियों के बीच झूमा-झटकी भी हुई। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कहते हुए युवती को शांत कराया। फिलहाल, कबीरधाम पुलिस ने महिला को घटना स्थल रायपुर के लिए रवाना कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रेप पीड़िता के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर रेप किया था। इस मामले में युवती ने मामला दर्जा कराया है। युवती का आरोप है कि शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। एसपी कार्यालय आने पर उसे टीआई के पास भेजा जाता है। टीआई से उसे पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया जाता है।
युवती ने कहा कि पूरे गांव में उसे बदचलन कहा जाता है, उस पर गंदे-गंदे आरोप लगाये जाते हैं। युवती का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से ही वो परेशान होकर आत्मदाह करने के लिए एसपी कार्यालय आयी थी। रेप पीड़िता ने 6 लोगों पर बंधक बनाकर रायपुर के होटल मे मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।