CG - मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म: पड़ोसी ने अकेला पाकर मिटाई हवस की प्यास, 5 माह की प्रेग्नेंट होने पर खुलासा, फिर जो हुआ....

Rape of a mentally weak girl, Neighbor arrested, revealed that she was 5 months pregnant

CG - मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म: पड़ोसी ने अकेला पाकर मिटाई हवस की प्यास, 5 माह की प्रेग्नेंट होने पर खुलासा, फिर जो हुआ....
CG - मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म: पड़ोसी ने अकेला पाकर मिटाई हवस की प्यास, 5 माह की प्रेग्नेंट होने पर खुलासा, फिर जो हुआ....

Rape of mentally weak girl

राजनादगांव: थोड़ी मानसिक रूप से कमजोर व घर मे अकेली पाकर आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म किया। पड़ोसी ही दुष्कर्म की आरोपी निकला। आरोपी के द्वारा दुष्कर्म किया जाना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर न्याय‍िक रिमांड पर भेजा गया। तबियत ठीक नही होने से डॉक्टर द्वारा 05 माह की गर्भवती बताने पर घटना का खुलासा हुआ। पीड़िता को डरा-धमकाकर जबरदस्ती बलात्कार किया एवं घटना के संबंध मे किसी अन्य को बताने से जान से मारने की धमकी दिया। डोंगरगांव थाना क्षेत्र का मामला है। 

थोड़ी मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म होने लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्तकाल आरोपी के सकुनत पर पहूंच कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर बताया कि उनका पीड़िता के घर आना जाना लगा रहता था।

पीड़िता थोड़ी कमजोर दिमाग की होने व घर मे अकेली पाकर दिनांक घटना समय व स्थान पर , पीड़िता को डरा-धमकाकर जबरदस्ती बलात्कार किया एवं घटना के संबंध मे किसी अन्य को बताने से जान से मारने की धमकी देना जुर्म स्वीकार किया। प्रकरण मे प्रार्थिया को पीड़िता के तबियत ठीक नही होने से डॉक्टरी ईलाज के दौरान 05 माह की गर्भवती बताने पर हुआ घटना की खुलासा हुआ जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रकरण के आरोपी भैरोलाल साहू उम्र- 29 साल को अपराध धारा- 376 (2)(L) (N) , 450 , 506 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड भेजा गया है।