रजनी गंगवानी ने सिंधी समाज का किया नाम रोशन




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा राजस्थान। सिंधी समाज की होनहार बेटी रजनी गंगवानी निवासी पंचवटी ने नेट JRF एग्जाम में राजनीति विज्ञान विषय में 99.84 अंक लाकर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ओवर आल में देश मे 67 वा स्थान प्राप्त किया है, समाजसेवी विनोद झुरानी ने बताया कि, रजनी के सफल होने पर भीलवाड़ा के समस्त सिंधी समाज में हर्ष की लहर छाई हुई है। रजनी को बधाई देने वालो का तांता लग गया। रजनी को सामाजिक स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।