RAIPUR NEWS : महाजनसंपर्क अभियान : कांग्रेस के बयान पर अरुण साव ने किया पलटवार, कहा- लोगों के बीच जाकर संपर्क कर रही भाजपा, इससे घबराई हुई है कांग्रेस
देशभर में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चलाने की तैयारी है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव




देशभर में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चलाने की तैयारी है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि केंद्र की सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे. देश ने हर क्षेत्र में विकास के कीर्तिमान बनाए. लोगों को उसका लाभ मिला. आज से 30 जून तक वृहद स्तर पर महाजनसंपर्क अभियान की रूपरेखा बनी है. उन्होंने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के दौरान अलग-अलग लोगों के साथ विधानसभा और जिला स्तर पर चर्चा होगी. भाजपा ने इसके लिए 3 क्लस्टर भी बनाए हैं. प्रदेश के सभी 11 लोकसभा में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. आम सभा और अलग-अलग वर्गों के साथ बैठक होगी.
महाजनसंपर्क अभियान पर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए साव ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं कर पा रही. इसलिए इस प्रकार की बात कर रही है. हर राजनीति दल को अधिकार है कि अपनी बात को जनता के बीच लेकर जाएं. कांग्रेस घबराई है, क्योंकि भाजपा लोगों के गांव और घर जाकर उनसे संपर्क कर रही है.
अरुण साव ने रामायण महोत्सव को लेकर कहा कि श्रीराम और गौ माता हमारे लिए कभी राजनीतिक मुद्दे नहीं रहे. हमारे लिए आस्था विश्वास और श्रद्धा के विषय रहे हैं. कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण में अड़चने डाली. उम्मीद है कि कांग्रेस को अब भगवान पर भरोसा हुआ तो वो सिर्फ दिखावा के लिए न हो. वहीं आम आदमी पार्टी के शपथ ग्रहण को लेकर साव ने कहा कि आप की छवि देश की सबसे भ्रष्ट सरकार के रूप में रही है. उनके कितने विधायक मंत्री जेल गए. वे अभी भी जेल में हैं, देश और प्रदेश की जनता आप के इरादे जान गई है.