Post Office Deposit Scheme : एकमुश्त ₹5 लाख जमा करें, हर महीने होने लगेगी ₹3,083 गारंटीड इनकम, जानें कितना करना है एकमुश्त निवेश...
Post Office Deposit Scheme: Deposit ₹ 5 lakh in lump sum, you will start getting ₹ 3,083 guaranteed income every month, know how much to invest in lump sum...




Post Office Deposit Scheme :
नया भारत डेस्क : पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में पति-पत्नी ज्वाइंट अकाउंट के जरिए हर महीने गारंटीड इनकम हासिल कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस (Post Office) में हर उम्र और वर्ग के लिए तमाम बचत योजनाएं (Saving Schemes) हैं, जो लोगों के बीच खासी लोकप्रिय हैं. इसमें आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसों की सुरक्षा के साथ ही जोरदार रिटर्न भी मिलता है. ऐसी ही एक योजना है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme), जो निवेशक को हर महीने इनकम की गारंटी देती है. (Post Office Deposit Scheme)
₹ 5 लाख जमा पर ₹3,083 मंथली इनकम
पोस्ट ऑफिस की Post Office MIS स्कीम में मंथली इनकम की गारंटी है. सिंगल अकाउंट होल्डर इस स्कीम में मैक्सिमम 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है. MIS Calculator के मुताबिक, अगर आप एकमुश्त 5,00,000 रुपये जमा करते हैं, तो हर महीने 3,083 रुपये की इनकम होगी. यानी, सालाना ब्याज से आपको 36,996 रुपये ब्याज से मिलेंगे. अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं, तो मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक एकमुश्त जमा कर सकते हैं. (Post Office Deposit Scheme)
Post Office MIS की मैच्योरिटी पांच साल होती है, इसमें प्रीमैच्योर क्लोजर हो सकता है. हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं. नियमों के मुताबिक, अगर एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा. अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा. (Post Office Deposit Scheme)
अकाउंट खुलवाना आसान
Post Office MIS देश का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है. बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है. बता दें, MIS अकाउंट के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए. आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना होगा. (Post Office Deposit Scheme)
ध्यान रखें स्कीम की 5 खास बातें
- MIS अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
- मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
- MIS अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा है.
- MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर दिया जाता है.
- ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स की ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है. (Post Office Deposit Scheme)