Rave Party पर पुलिस का छापा: नशे में झूम रहीं थी महिलाएं, रेव पार्टी करके हंगामा कर रहीं चार महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार, बड़े पैमाने पर व्हिस्की, बीयर, गांजा और नशीला पाउडर बरामद....
Police raid on Rave Party, 9 arrested including four women, whiskey, beer, ganja and intoxicant powder recovered नई दिल्ली। विदेशी नागरिकों ने रेव पार्टी की। पुलिस ने रेव पार्टी पर छापा मारा। पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अफ्रीकी मूल की चार महिलाओं समेत 8 विदेशी नागरिक और 1 भारतीय नागरिक शामिल है। ये लोग रेव पार्टी का आयोजन कर हंगामा कर रहे थे। मामला ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र में स्थित ओमीक्रोन-1 सोसायटी का है। पुलिस ने उनके कब्जे से 28 बोतल व्हिस्की, 171 टिन बीयर और 380 ग्राम अवैध गांजा और 710 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया।




Police raid on Rave Party, 9 arrested including four women, whiskey, beer, ganja and intoxicant powder recovered
नई दिल्ली। विदेशी नागरिकों ने रेव पार्टी की। पुलिस ने रेव पार्टी पर छापा मारा। पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अफ्रीकी मूल की चार महिलाओं समेत 8 विदेशी नागरिक और 1 भारतीय नागरिक शामिल है। ये लोग रेव पार्टी का आयोजन कर हंगामा कर रहे थे। मामला ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र में स्थित ओमीक्रोन-1 सोसायटी का है। पुलिस ने उनके कब्जे से 28 बोतल व्हिस्की, 171 टिन बीयर और 380 ग्राम अवैध गांजा और 710 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया।
विदेशी नागरिकों द्वारा रेव पार्टी का आयोजन करने और हंगामा करने की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना दादरी पुलिस ने गांव मथुरापुर में स्थित ओमीक्रोन-1 सोसायटी के फ्लैट बी-40 पर छापा मारा। विदेशी नागरिक रेव पार्टी का आयोजन कर हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने 8 विदेशी नागरिकों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन लोगों के पास से 28 बोतल व्हिस्की, 171 टीन बीयर और 380 ग्राम अवैध गांजा, 710 ग्राम नशीला पाऊडर मिला है। पुलिस ने इन्हें कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक, अग्रेजी शराब भी दूसरे राज्य से लाई गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि ओमीक्रोन-1 सोसायटी के बी-40 फ्लैट पर कुछ विदेशी लोग रेव पार्टी का आयोजन कर रहे थे। पुलिस ने छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अफ्रीकी मूल की 4 महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। 1 भारतीय नागरिक भी गिरफ्तार हुआ है। सोसायटी के फ्लैट बी-40 में कुछ लोग पोस्टर लगाकर एक रिहायशी मकान में रेव पार्टी कर रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं।