PM Shri Schools: छत्तीसगढ़ में भी खुलेगा पीएम श्री स्कूल...कलेक्टर-DEO को शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र…कैसा होगा पीएम श्री स्कूल, जानिए…

PM Shri Schools: PM Shri School will also open in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भी पीएम श्री स्कूल खोला जायेगा। भारत सरकार के आये निर्देश के बाद अब राज्य सरकार ने भी सभी कलेक्टर व डीईओ को निर्देश जारी कर दिया है।

PM Shri Schools: छत्तीसगढ़ में भी खुलेगा पीएम श्री स्कूल...कलेक्टर-DEO को शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र…कैसा होगा पीएम श्री स्कूल, जानिए…
PM Shri Schools: छत्तीसगढ़ में भी खुलेगा पीएम श्री स्कूल...कलेक्टर-DEO को शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र…कैसा होगा पीएम श्री स्कूल, जानिए…

PM Shri Schools: PM Shri School will also open in Chhattisgarh

रायपुर 3 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ में भी पीएम श्री स्कूल खोला जायेगा। भारत सरकार के आये निर्देश के बाद अब राज्य सरकार ने भी सभी कलेक्टर व डीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के अनुरूप प्रत्येक विकासखंड के एक एलीमेंट्री और एक सेकेंडरी स्कूल का चयन पीएम श्री स्कूल के लिए किया जायेगा।

 

स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से पीएम श्री योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। राज्य स्तरीय निगरानी समिति में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं डीपीआई को सदस्य, समग्र शिक्षा के एमडी को सदस्य सचिव, एससीईआरटी के डायरेक्टर को सदस्य और सचिव माशिम को सदस्य बनाया गया है।

 

पीएम श्री योजना अंतर्गत जिलो में चयनित शालाओं को पीएम श्री स्कूल के अनुसार विकास के लिए निम्नानुसार जिला स्तरीय समिति का गठन शालाओं के चयन उपरांत किया जायेगा। जिलास्तरीय समिति में कलेक्टर को अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ को सदस्य, डीईओ को सदस्य, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को सदस्य व जिला मिशन समन्वयक सदस्य सचिव बनाये गये हैं।

 

राज्य सरकार ने कलेक्टरों और डीईओ को जारी निर्देश में कहा है कि वो आत्मानंद स्कूल को छोड़कर निर्धारित मापदंडों का पालन करने वाले स्कूलों का चयन करें और उसकी सूची उपलब्ध करायें। चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। कक्षा एक से पांत, कक्षा एक से आठ और कक्षा छह से दस, कक्षा 6 से बारह, कक्षा एक से दस, कक्षा एक से बारह को पीएमश्री स्कूल के लिए तैयार करने को कहा गया है। योजना में स्कूलों को आवेदन देने के लिए जल्द ही चैलेंज पोर्टल खुलेगा।

 

इसकी मुख्य विशेषताएं-

 

 

 

• पीएम श्री एक समान, समावेशी और आनंदमय स्कूल वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा, जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी जरूरतों और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं का ख्याल रखेगा और साथ ही उन्हें अपनी स्वयं की सीखने की प्रक्रिया में भी भागीदार बनाएगा.  

 

 

• पीएम श्री के अंतर्गत स्कूल अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य स्कूलों को मेंटरशिप प्रदान करके उसका नेतृत्व करेंगे. 

• पीएम श्री स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सौर पैनल और एलईडी लाइट, प्राकृतिक खेती के साथ पोषण उद्यान, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण और संचयन, पर्यावरण की सुरक्षा से संबंधित परंपराओं / प्रथाओं का अध्ययन जैसे पर्यावरण के अनुकूल पहलुओं को शामिल किया जाएगा.  

 

 

• इन स्कूलों में अपनाई गई शिक्षाशास्त्र अधिक अनुभवात्मक, समग्र, एकीकृत, खेल/खिलौना-आधारित (विशेषकर, मूलभूत वर्षों में) पूछताछ-संचालित, खोज-उन्मुख,  चर्चा-आधारित, लचीला और मनोरंजक होगा. 

• प्रत्येक क्लास में प्रत्येक बच्चे के सीखने के परिणामों पर ध्यान दिया जाएगा. सभी स्तरों पर मूल्यांकन वैचारिक समझ और वास्तविक जीवन स्थितियों में ज्ञान के अनुप्रयोग पर आधारित होगा और योग्यता आधारित होगा. 

• प्रत्येक डोमेन के लिए उपलब्ध संसाधनों और उपलब्धता, पर्याप्तता, उपयुक्तता और उपयोग के संदर्भ में उनकी प्रभावशीलता और उनके प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों का आकलन किया जाएगा और अंतराल को व्यवस्थित और नियोजित तरीके से भरा जाएगा. 

 

 

• रोजगार बढ़ाने और बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए क्षेत्र कौशल परिषदों और स्थानीय उद्योग के साथ जुड़ाव का पता लगाया जाएगा. 

• इसके जरिए स्कूल गुणवत्ता आकलन ढांचा (एसक्यूएएफ) विकसित किया जा रहा है. मानकों को सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल पर इन स्कूलों का गुणवत्ता मूल्यांकन भी किया जाएगा.  

 

 

कैसे होगा चयन? 

पीएम श्री स्कूलों का चयन चैलेंज मोड के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें स्कूल अनुकरणीय स्कूल बनने के लिए समर्थन के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं. स्कूलों को ऑनलाइन पोर्टल पर स्वयं आवेदन करना होगा. योजना के पहले दो वर्षों के लिए पोर्टल वर्ष में चार बार, प्रत्येक तिमाही में एक बार खोला जाएगा.  

 

प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5 / 1-8) और माध्यमिक / वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केंद्र / राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकारों / स्थानीय स्व- यूडीआईएसई+ कोड वाले स्कूलों को योजना के तहत चयन के लिए विचार किया जाएगा. चयन निश्चित समय सीमा के साथ तीन चरणों वाली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जो इस प्रकार है: - 

 

• चरण-1: राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने नई शिक्षा नीति को संपूर्ण रूप से लागू करने पर सहमति जताते हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसमें केंद्र ने पीएम श्री स्कूलों के रूप में गुणवत्ता आश्वासन प्राप्त करने के लिए इन स्कूलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्धताओं को निर्धारित किया. 

• चरण-2: इस चरण में, यूडीआईएसई+ डेटा के माध्यम से निर्धारित न्यूनतम बेंचमार्क के आधार पर पीएम श्री स्कूलों के रूप में चुने जाने के योग्य स्कूलों की पहचान की जाएगी. 

• चरण-3: यह चरण कुछ मानदंडों को पूरा करने के लिए चुनौती पद्धति पर आधारित है. उपरोक्त पात्र में से केवलचुनौती की शर्तों को पूरा करने वाले स्कूल ही प्रतिस्पर्धा करेंगे. शर्तों की पूर्ति राज्यों/केवीएस/जेएनवी द्वारा भौतिक निरीक्षण के माध्यम से प्रमाणित की जाएगी. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों/केवीएस/जेएनवी स्कूलों द्वारा रिपोर्ट किए गए दावों का सत्यापन करेंगे और मंत्रालय को स्कूलों की सूची की सिफारिश करेंगे.