VIDEO- PM मोदी ने जिम में आजमाया हाथ: Sports university का शिलान्यास.... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिम में कसरत की.... देखें VIDEO......

VIDEO- PM मोदी ने जिम में आजमाया हाथ: Sports university का शिलान्यास.... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिम में कसरत की.... देखें VIDEO......

...

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में हैं। यहां पीएम मोदी मेजर ध्यान चंज स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रख रहे हैं। इससे पहले पीएम यहां स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचे। यहां पर मौजूद जिम का पीएम ने दौरा किया और खुद भी जिम में एक्सरसाइज की। बता दें कि पीएम मोदी पहले यहां मौजूद जिम में पहुंचे और मशीनों का जायजा लिया। यहां उन्होंने फिटनेस इक्वीपेंट Body Wait latpull machine पर एक्सरसाइज की। इससे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की मेरठ और आसपास के इस क्षेत्र ने स्वतंत्र भारत को भी नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राष्ट्ररक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हों या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान, राष्ट्रभक्ति की अलख को इस क्षेत्र ने प्रज्जवलित रखा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की मेरठ, देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है। कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था। आज मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद जी को समर्पित की जा रही। अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है। पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी। पहले की सरकारों के खेल का ही नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे। पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे। युवा नए भारत का कर्णधार भी है, विस्तार भी है। युवा नए भारत का नियंता भी है, नेतृत्वकर्ता भी है। हमारे आज के युवाओं के पास प्राचीनता की विरासत भी है, आधुनिकता का बोध भी है। और इसलिए, जिधर युवा चलेगा उधर भारत चलेगा। और जिधर भारत चलेगा उधर ही अब दुनिया चलने वाली है।