Petrol-Diesel Update: पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू!.... अब सिर्फ 8 घंटे ही मिलेगा पेट्रोल.... 4500 पंपों की सप्लाई पर रोक.... तेल कंपनियों ने डीलर्स को दिए ये निर्देश....

Petrol-diesel crisis, Petrol Price Latest Update, Petrol will no available at petrol pumps after 9 pm, know reason डेस्क. देश में एक नया संकट शुरू हो रहा है. राजस्थान में कुल 6700 पेट्रोल पंप में से 4500 पंप सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं. राजस्थान में दो तेल कंपनियाें HPCL (हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपाेरेशन लिमिटेड) और BPCL (भारत पेट्रोलियम काॅरपाेरेशन लिमिटेड) ने घाटा कम करने के लिए तेल की राशनिंग शुरू कर दी है. इससे आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. इन दोनों कंपनियों के सेल्स ऑफिसर पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दे रहे हैं कि बस 8 घंटे ही पेट्रोल की बिक्री करें. 

Petrol-Diesel Update: पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू!.... अब सिर्फ 8 घंटे ही मिलेगा पेट्रोल.... 4500 पंपों की सप्लाई पर रोक.... तेल कंपनियों ने डीलर्स को दिए ये निर्देश....
Petrol-Diesel Update: पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू!.... अब सिर्फ 8 घंटे ही मिलेगा पेट्रोल.... 4500 पंपों की सप्लाई पर रोक.... तेल कंपनियों ने डीलर्स को दिए ये निर्देश....

Petrol-diesel crisis, Petrol Price Latest Update, Petrol will no available at petrol pumps after 9 pm, know reason

 

डेस्क. देश में एक नया संकट शुरू हो रहा है. राजस्थान में कुल 6700 पेट्रोल पंप में से 4500 पंप सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं. राजस्थान में दो तेल कंपनियाें HPCL (हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपाेरेशन लिमिटेड) और BPCL (भारत पेट्रोलियम काॅरपाेरेशन लिमिटेड) ने घाटा कम करने के लिए तेल की राशनिंग शुरू कर दी है. इससे आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. इन दोनों कंपनियों के सेल्स ऑफिसर पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दे रहे हैं कि बस 8 घंटे ही पेट्रोल की बिक्री करें. 

 

रात 9 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं की जाए, यानी तेल की सेल घटाई जाए. तेल कंपनियों के इस कदम से राजस्थान के 6700 पंप में से 4500 पंप सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं, 11 जून को दूसरा शनिवार व 12 जून को रविवार होने के कारण तेल डिपो बंद रहे. इसके अलावा, रिलायंस व एस्सार के पंप पर तेल की बिक्री ही नहीं हो रही. BPCL के डिपो इंचार्ज का कहना है कि वैश्विक संकट होने से कारण ये हाल है.

 

आम जनता पहले ही पेट्रोल-डीजल की बढती महंगाई से परेशान थी, इसके बाद तेल की किल्लत ने उन्हें और परेशान कर दिया है. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा, ‘HPCL और BPCL अपने डीलर्स को तेल की सप्लाई नहीं दे रहे हैं. HPCL के सीएमडी डॉ. पुष्प कुमार जोशी, BPCL के कार्यकारी निदेशक पीएस रवि को स्थिति से अवगत कराया है, लेकिन फिर भी हालात नहीं सुधरे हैं.

 

तेल का सेल कम करने का कारण सप्लाई कम मिलना बताया जा रहा है, जबकि IOC (इंडियन ओयल कॉरपोरेशन लिमिटेड) अपने स्तर पर पूरे तेल की सप्लाई कर रही है. यानी तेल कंपनियां अपने मुनाफे के लिए ऐसा कर रही है. तेल कंपनियों के इस कदम से राजस्थान के 6700 पंप में से 4500 पंप सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं. 21 मई को केंद्र ने पेट्रोल पर 9.55 रुपए और डीजल पर 7.20 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी.