पेट्रोल और डीजल मुफ्त: परिवार में बेटी ने लिया जन्म खुल गई लोगों लॉटरी.... खुशी में पंप के मालिक ने बांटा मुफ्त पेट्रोल...यहां फ़्री पेट्रोल और सैर का ऑफर मिला.... तीन दिन तक चलाई स्कीम , उमड़ा लोगों का जनसैलाब......




मध्य प्रदेश: जहां एक तरफ पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहें हैं वहीं देश हमारे देश में कुछ ऐसे बड़े दिल वाली भी हैं जो इस महंगाई के समय पेट्रोल डीजल मुफ्त में बाँट रहें हैं। अब आप सोच रहें होंगे आखिर कौन हो सकता है ये बड़े दिल वाला राइस कौन हैं। तो आपको बता दें न तो ये कोई स्टार्स है न तो अंबानी या टाटा बिरला। बल्कि ये एक पेट्रोल पंप का मालिक है।
आपको बता दें, मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul of Madhya Pradesh) जिले में। यहां पर राजेंद्र सैनानी नाम के पेट्रोल पंप मालिक (Petrol Pump Pwner) ने अपने परिवार में बिटिया पैदा होने की खुशी में लोगों को फ्री पेट्रोल (free petrol) बांटे। उन्होंने 13 से 15 अक्टूबर तक तीन दिन सुबह नौ बजे 11 बजे और शाम पांच से सात बजे तक पांच से 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल देने की स्कीम चलाई मूक बधिर भतीजी के पैदा हुई संतान बैतूल के पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी (राजू) के बड़े भाई स्व.गोपालदास सैनानी की पुत्री शिखा जन्म से ही मूक बधिर है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी के बड़े भाई स्वर्गीय गोपालदास सैनानी की पुत्री शिखा जन्म से ही मूक बधिर है. कई साल पहले शिखा के पिता गोपालदास का बीमारी के बाद निधन हो गया था. तब से राजेन्द्र सैनानी ने ही शिखा की परवरिश की और धूमधाम से उसकी शादी करवाई. शिखा के पति भी मूकबधिर हैं और भोपाल में नौकरी कर रहे हैं. 9 अक्टूबर को शिखा ने बैतूल के निजी अस्पताल में पुत्री को जन्म दिया. मूक-बधिर दंपत्ति की गोद में किलकारी गूंजी, तो पूरे परिवार में जश्न का माहौल हो गया.
परिवार में पुत्री होने की खुशी को दोगुना करने के लिए बैतूल के इटारसी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सैनानी ने तीन दिन तक उपभोक्ताओं को अतिरिक्त पेट्रोल मुफ्त उपलब्ध कराने का एलान किया. इस योजना के तहत 100 रुपये का पेट्रोल खरीदने वालों को पांच फीसदी और 200-500 रुपये के पेट्रोल खरीदने वालों को 10 फीसदी एक्स्ट्रा ऑफर दिया गया. सैनानी के इस कदम की एक ओर लोग जहां दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, पंप के मालिक का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ खुशी बांटना था. उन्होंने इस कदम को बच्ची के जन्म पर एक तोहफा बताया.
पेट्रोल पंप संचालक राजेंद्र सेनानी ने बताया कि दिव्यांग होने के कारण उन्होंने संकल्प लिया था कि शिखा के यहां नया मेहमान आने पर इसे यादगार लम्हे के रूप में स्थापित करूंगा. नवरात्रि के दौरान नौ अक्टूबर को शिखा के यहां एक नवजात कन्या की किलकारी गूंजी तो पूरे परिवार में जश्न का माहौल था. मिठाईयां बांटकर खुशियों का इजहार किया गया. खुशी के लम्हे को और यादगार बनाने के लिए फ्री में पेट्रोल बांटकरअपने ग्राहकों के चेहरे पर भी चमक लाने की कोशिश की.