वायरल VIDEO: वीडियो में दिखी इंसान जैसी आकृति.... कोई एलियन, तो कोई बता रहा भूत.... `चुड़ैल-चुड़ैल` कहकर भागने लगे लोग.... देखें VIDEO......

वायरल VIDEO: वीडियो में दिखी इंसान जैसी आकृति.... कोई एलियन, तो कोई बता रहा भूत.... `चुड़ैल-चुड़ैल` कहकर भागने लगे लोग.... देखें VIDEO......


नई दिल्ली। झारखंड के हजारीबाग से एक आश्चर्यचकित करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां हजारीबाग टू चतरा रोड छड़वा डेम के नए पुल पर कल रात्रि 8:00 बजे के करीब एक अजीबोगरीब प्राणी देखा गया है। यह प्राणी वास्तविक है, विचित्र है, एलियन है या चुड़ैल है इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल होगा लेकिन इसे देखने के बाद आने जाने वाले राहगीर व बाइक चालक सहम गए हैं।

 

विचित्र प्राणी का सड़क पर घूमते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह कहना अभी मुश्किल होगा। क्योंकि जिन लोगों के द्वारा यह वीडियो वायरल किया गया है वह इस तरह के अंधविश्वास फैलाने में माहिर खिलाड़ी हैं। वीडियो देखने के बाद हर कोई अपना-अपना अनुमान लगा रहा है। 

 

जहां स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एलियन है, तो वहीं कोई कह रहा है कि यह भूत है, तो कुछ लोगों का कहना है कि वह इंसान है और रात होने के कारण वीडियो में स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन आमतौर पर इस तहर की आकृति इंसानों की नहीं होती है। फिलहाल यह वीडियो हजारीबाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 


कोई भूत, कोई ऐलियन तो कोई बता रहा चुड़ैल वीडियो की आकृति को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। कोई इसे ‘एलियन’ यानि दूसरे ग्रह का प्राणी बता रहा है। कोई इसे ‘नशेड़ी शख्स’ बता रहा है। ऐसे भी लोग हैं जो आकृति को ‘भूत-प्रेत’ का भी नाम दे रहे हैं। कुछ लोग ऐसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे कि प्रैंक के लिए ये वीडियो बनाया गया हो और जानबूझकर आकृति को गढ़ा गया हो या स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया हो।    

 


दो और मोटर साइकिलों पर सवार लोग आकृति को देखकर रुक जाते हैं और उनमें से एक मोबाइल से आकृति का वीडियो बनाना शुरू कर देता है। साथ ही उनकी ये आवाज भी सुनाई दी है कि कोई चुड़ैल है। वो आकृति चलते चलते रुक कर पीछे मुड़ कर चंद लम्हों के लिए देखती है और फिर पहले की तरह चलना शुरू कर देती है। आकृति जब रुकती है तो इतनी पतली लगती है जैसे प्लाईवुड या थर्माकोल की कोई शीट हो।

 

देखें वीडियो