भाजपा नेता नितिन नवीन के बयान का विरोध, एनएसयूआई ने किया पुतला दहन...

Opposition to the statement of BJP leader Nitin Naveen, NSUI burnt the effigy..

भाजपा नेता नितिन नवीन के बयान का विरोध, एनएसयूआई ने किया पुतला दहन...
भाजपा नेता नितिन नवीन के बयान का विरोध, एनएसयूआई ने किया पुतला दहन...

नया भारत डेस्क : प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा जी और प्रदेश महासचिव (संयुक्त) निखिल वंजारी जी के निर्देशानुसार रायपुर जिला NSUI के शुभांशु गेंडेकर द्वारा छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के अस्मिता के विरोध में दिए गए बयान के खिलाफ राजधानी के जयस्तंभ चौक पर पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई !!


शुभांशु गेडेकर ने कहा कि भाजपा का चरित्र शुरू से ही छत्तीसगढ़ विरोधी रहा है आज जब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा, छत्तीसगढ़ की का मान बढ़ा रही है तो भाजपा के नेताओं के पेट में मरोड़ उठ रही है। छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक शासन करने के बाद भी छत्तीसगढ़ महतारी की एक प्रतिमा तो दूर एक आधिकारिक चित्र भी न बनवा सके लेकिन आज जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हम छत्तीसगढ़ की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान की प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा 22 सालों बाद पहली बार स्थापित की तब भाजपा ने एक बार फिर अपना छत्तीसगढ़िया विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है, भाजपा सहप्रभारी नितिन नवीन का बयान उनके छत्तीसगढ़ विरोधी होने पर मुहर लगाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वैभव मुजेवर,आलोक सिंह प्रशांत चंद्राकर, प्रियांशु सिंह, सेवा साहू, अतुल वर्मा, अरुण साहू, अनिकेत गोड़ , पार्थ चंद्राकर आदि उपस्थित थे।।