कोरिया छत्तीसगढ़ : जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिससे मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

On the sensitive initiative of the district administration, a large health camp

कोरिया छत्तीसगढ़ : जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.  जिससे मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।
कोरिया छत्तीसगढ़ : जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिससे मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

NBL, 23/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma.. Korea Chhattisgarh: On the sensitive initiative of the district administration, a large health camp was organized in the remote rural area. Due to which patients are getting free health benefits.

कोरिया. जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल पर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र देवाडांड़ में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, पढ़े विस्तार से.. 

देवाडांड़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुए इस शिविर को जनता का बेहतर प्रतिसाद मिला और 2600 से भी ज्यादा लोग शिविर में पहुंचे. जिन्हें निःशुल्क जांच, दवा और इलाज मिला.

बता दें कि, विशेषज्ञों की उपस्थिति में हृदय रोग, डाइबिटीज, शिशु रोग, फिजियोथेरेपी, मानसिक रोग, शिशुवती और गर्भवती माताओं की जांच, और विभिन्न रोगों के जांच, मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में प्रमाण पत्र, दवा वितरण सब सुविधाएं एक ही छत के नीचे ग्रामीण जनता को मिल रहा है.

वहीं वृहद स्वास्थ्य शिविर में मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल की उपस्थिति रही. कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने स्वास्थ्य शिविर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने हर व्यक्ति का उचित इलाज और रेफेरल पर फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए आये ग्रामीणजन से सीधे बात कर शिविर पर फीडबैक लिया.

लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए शिविर के लिए आभार व्यक्त किया. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को हर व्यक्ति के उचित इलाज और रेफेरल पर फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत भी मौजूद रहे.

शौर्य को दी जाएगी स्पीच थेरेपी

इस दौरान कलेक्टर की खड़गवां के 11 साल के शौर्य से मुलाकात हुई. शौर्य को बोलने में दिक्कत है. शिविर में उनकी प्रारंभिक जांच कर स्पीच थेरेपी जिला चिकित्सालय में की जाएगी. शौर्य ने कलेक्टर शर्मा से कहा कि, वे आईएएस बनना चाहते हैं. कलेक्टर ने इस बात पर खुश होकर शौर्य से हाथ मिलाया और जल्द ठीक होने की कामना की.

मरीज को तुरंत मिली फिजियोथेरेपी, घुटनों को मिला आराम
देवाडांड़ के 62 वर्षीय शिवप्रसाद अपने घुटने के दर्द के इलाज के लिए शिविर में पहुंचे थे. चिकित्सकों द्वारा तुरंत फिजियोथेरेपी दी गयी और मूवमेंट कराए गए. उन्हें उचित सलाह के साथ दवाई भी दी गई. उन्होंने हंसते हुए थेरेपिस्ट से कहा - आपने तो तुरंत दर्द पकड़ लिया. अब अच्छा लग रहा है.

सतीश निःशुल्क इलाज के लिए रायपुर मेडिकल रेफेर
8 साल के सतीश को सुनने और बोलने की समस्या है. शिविर की जानकारी मिलते ही कौड़ीमार से पिता सतीश को लेकर शिविर में पहुंचे. जहां विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई. शिविर में मरीजों के लिए रेफेरल की भी विशेष सुविधा रखी गयी है.

जिसके तहत सतीश को निःशुल्क इलाज के लिए रायपुर मेडिकल रेफेर किया गया. शिविर में फोर्टिस एस्कार्ट हृदय संस्थान एवं नई दिल्ली के हृदय रोग विषेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार शर्मा, डॉ. देवेन्द्र ठाकुर, सिम्स बिलासपुर के जनरल सर्जन डॉ. बोनी पी. एवं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 2692 ग्रामीणों का जांच एवं उपचार निःशुल्क किया गया।