महा शिवरात्रि के पवन अवसर पर स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल जी के स्मृति महेशपुर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया

On the auspicious occasion of Maha Shivratri, a grand Bhandara was organized in the memory of Late Shri Kailash Chandra Agarwal Ji at Maheshpur.

महा शिवरात्रि के पवन अवसर पर स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल जी के स्मृति महेशपुर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया
महा शिवरात्रि के पवन अवसर पर स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल जी के स्मृति महेशपुर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया

लखनपुर - महाशिवरात्रि में सन 2015 में स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल जी द्वारा भंडारा की शुरुवात महेशपुर के पावन धरती पे किया 2021 से उनके पुत्रों श्री अविनाश अग्रवाल विकास अग्रवाल विशाल अग्रवाल आशीष अग्रवाल ( संचालक - विशाल पेट्रोलियम सुमन पेट्रोलियम विशाल इंटरप्राइजेज ) एवम राखीगढ़ी गोयल परिवार द्वारा उनके स्मृति में हर साल भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता हैं।

सुबह नाश्ता से शुरुवात करके लगातार सभी को भंडारा का प्रसाद दिया जाता हैं। लगभग 5000 से अधिक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। बहुत ही सुंदर मेला का अयोजन किया जाता हैं। भगवान शिवशंकर की भक्ति में सरगुजा वासी सबसे आगे रहते हैं लाखो की संख्या में महेशपुर देवगढ़ एवम लखनपुर प्रांगण में श्रद्धालू आते हैं दर्शन करने और 3 दिनों तक मेला का आयोजन होता हैं महेशपुर में भगवान आदिनाथ जी की विशाल प्रतिमा जिसका दर्शन देश विदेश को लोग करने आते हैं

इस शुभ अवसर

में परिवार एंवम लखनपुर से कई लोग शामिल हुए जिसमे अजय अग्रवाल नीरज अग्रवाल रवि अग्रवाल राकेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल राकेश मंगल सुजीत मंगल (बोनी) गोविंद गोयल मनोज गोयल पोड़ी सौरभ अग्रवाल पिंटू अग्रवाल रवि अग्रवाल शुभम सिंह विवेक अग्रवाल सुनील अग्रवाल मन अग्रवाल एंवम अन्य कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे