20 दिन की सायकल यात्रा कर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौटे बजरंगी नगर आगमन पर विश्व हिंदू परिषद ने किया गीता तिलक भगवा गमछा भेट कर किया स्वागत

20 दिन की सायकल यात्रा कर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौटे बजरंगी नगर आगमन पर विश्व हिंदू परिषद ने किया गीता तिलक भगवा गमछा भेट कर किया स्वागत
20 दिन की सायकल यात्रा कर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौटे बजरंगी नगर आगमन पर विश्व हिंदू परिषद ने किया गीता तिलक भगवा गमछा भेट कर किया स्वागत

20 दिन की सायकल यात्रा कर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौटे बजरंगी नगर आगमन पर विश्व हिंदू परिषद ने किया गीता तिलक भगवा गमछा भेट कर किया स्वागत

कांकेर । विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी की बहनों ने चरण धुला कर आरती करके तिलक, चंदन ,फूल,भगवा गमछा,भागवत गीता,हनुमान चालीसा ग्रंथ भेट कर आत्मीयता से हिंदू रीति रिवाज से स्वागत किए । सर्व प्रथम तीनो योद्धाओं ने शीतला माता, हनुमान  ,महादेव  के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किए।

पीयूष की माता  ने बताया कि मेरा बेटा बस यही रात दिन कहता था की एक दिन मुझे केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए जाना है । और वह अपने दोस्तो को भी अपने साथ बाबा के दर्शन करने के लिए साथ ले चला । अरण्य राजपूत ने बताया कि हम कही भी थक कर सो जाते ,जो भी मिल जाता उसे खा लेते,उन्होंने बताया की हमारे पास पैसे की कमी थी पर हौसला बुलंद था । हमारी यह यात्रा 12 अप्रैल से शुरू होकर आज 16 मई को खत्म हुआ बाबा केदारनाथ के दर्शन 24 किलोमीटर लंबी पैदल चलकर दर्शन प्राप्त हुआ। बाबा केदारनाथ धाम जटिल रास्तो पहाड़ियों के बीच 12 ज्योतिलिंगो में से प्रमुख ज्योतिर्लिंग है बाबा के शक्तिपीठ पिछले 400 सालो से बर्फ में दबा रहा एक वर्ष में 6 माह तक दीपावली के दूसरे दिन यह मंदिर का फाटक बंद हो जाता है। और मई माह में यह मंदिर का दरवाजा खुल जाता है।मंदिर का दरवाजा बंद होने के पश्चात भी दीप प्रज्ज्वलित होता रहता है । 

स्वागत करने पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद से विभागमंत्री श्री अखिलेश चंद्रोल,जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव,विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री भावेश आरदे,जिला गौ रक्षा प्रमुख पप्पू साहू,जिला अर्चक पुरोहित नोवेन्द्र साहू, जिला सत्संग प्रमुख अशोक साहू, महेंद्र छत्रिय ,लक्ष्मी नारायण, महेश जी. गोपी तलवार,राजेश  ,मनोज पटेल, मीनू सारथी दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका पदमनी साहू,जिला सह संयोजिका वर्षा पोया, भारती ठाकुर, मातृ शक्ति,सत्संग समिति की माताएं और बहनें उपस्थित रहे ।