CG: डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर में सीढ़ियों पर लगे स्क्रीन पर चला अश्लील VIDEO... श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप... फिर हुआ ये....
Obscene video played on screen on stairs in Bamleshwari temple of Dongargarh




Chhattisgarh News
राजनांदगांव। मां बम्लेश्वरी मंदिर में अश्लील विडियो प्रसारित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मंदिर में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज व 200 से अधिक मोबाईलों को खंगाला गया। गिरफ्तार आरोपी रवि चन्द्रिकापूरे उम्र 46 साल साकिन मौर्या कालोनी डोंगरगढ़ मंदिर में लगे टीवी के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। शाम 05.40 बजे मां बम्लेश्वरी उपर मंदिर कार्यालय में लगे स्मार्ट टीवी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील विडियो प्रसारित करने से बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 90/2024 धारा 292 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गठित किया गया। इस पर संयुक्त टीम द्वारा मंदिर मंे लगे 100 से अधिक सीसीटीवी व 200 से अधिक मोबाईल नंबरो को खंगाला गया। विवेचना दौरान मंदिर कार्यालय के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में रवि चन्द्रिकापुरे नामक व्यक्ति को उपर मंदिर मंे लगे टीवी के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया। उक्त व्यक्ति को कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि अपने फोन को स्मार्ट टीवी से स्क्रीन कास्ट के माध्यम से कनेक्ट कर फोन में चल रहे अश्लील विडियो को स्मार्ट टीवी में प्रसारित करना बताया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।