New Education Policy : भारत को महाशक्ति बनाने के लिए नई शिक्षा नीति,जानिए पीएम मोदी ने और क्या कहा….

New Education Policy: New education policy to make India a superpower, know what else PM Modi said. New Education Policy: भारत को महाशक्ति बनाने के लिए नई शिक्षा नीति,जानिए पीएम मोदी ने और क्या कहा.

New Education Policy : भारत को महाशक्ति बनाने के लिए नई शिक्षा नीति,जानिए पीएम मोदी ने और क्या कहा….
New Education Policy : भारत को महाशक्ति बनाने के लिए नई शिक्षा नीति,जानिए पीएम मोदी ने और क्या कहा….

Prime Minister Narendra Modi :

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के इंप्लीमेंटेशन का रिव्यू किया. उन्होंने कहा कि समता, गुणवत्ता, सस्टेनेबिलिटी (Sustainability) और जवाबदेही के उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में पिछले दो सालों में कई कदम उठाए गए हैं. (New Education Policy)

पीएमओ ने जारी किया बयान

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से मुख्य धारा में शामिल करने से लेकर उच्च शिक्षा में ‘मल्टीपल एंट्री एंड एग्जिट’ की व्यवस्था शुरू करने तक कई ऐसे ट्रांसफॉर्मेटिव सुधारों (Transformative Reforms) की पहल की गई है जो देश की प्रगति में कारगर साबित होंगे. (New Education Policy)

बैठक में कौन-कौन थे शामिल?

इस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार (Subhash Sarkar), अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) और राजकुमार रंजन सिंह (Rajkumar Ranjan Singh), प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी के मिश्रा, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद (AICTE) के अध्यक्ष और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के निदेशक सहित शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. (New Education Policy)

प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय संचालन समिति के अधीन तैयार किए जा रहे राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा (National Curriculum Framework) की प्रगति से अवगत कराया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा इस प्रकार विकसित (Develop) की जानी चाहिए कि स्कूल जाने वाले छात्रों को कम से कम जोखिम का सामना करना पड़े. (New Education Policy)