स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह डॉ शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में... कलेक्टर नम्रता गांधी ने समारोह स्थल में तैयारियों का लिया जायजा...




धमतरी...स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह आगामी 15 अगस्त को स्थानीय डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था, मंच, मैदानी की साफ-सफाई इत्यादि तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, नगर निगम आयुक्त श्री विनय पोयम, एसडीएम धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।