Chhattisgarh: धमतरी के जंगल में मिली हाथी के बच्चे की शव, दलदल में फंसने से मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप...
Chhattisgarh: Dead body of baby elephant found in Dhamtari forest, death due to getting stuck in swamp, panic in forest department...




छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हाथी के शावक की मौत की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि दलदल में फसने की वजह से दो से तीन महीने के हाथी के शावक की मौत हो गई...
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सांकरा वनपरिक्षेत्र के चंदनबाहरा जंगल की बताई जा रही है,जहां सिकासेर दल के हाथी के शावक का शव मिला है, बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते शवक दलदल में फस गया और उसकी मौत हो गई...
बताया जा रहा है कि इस दौरान हाथियों ने शावक को निकालने का प्रयास भी किया, वहीं मामले की सूचना मिलते ही रेंजर दीपक गावड़े सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है...इस मामले में वन परिक्षेत्र आधिकारी दीपक गावड़े ने बताया कि दलदल में फसने की वजह से शावक की मौत हुईं है, टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, देखने से लग रहा है कि मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी।