मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सोनसरी में सरपंच प्रतिनिधि दशोद पटेल की मेहनत ला रही रंग कोरोना टिका लगवाने उमड़ रही भीड़ पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोनसरी में कोविड टीकाकरण का महा अभियान के तहत सरपंच प्रतिनिधि दशोद पटेल रोजगार सहायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की मदद से ग्राम वासियों को महा अभियान के तहत कोरोना का दोनों डोज लगाया जा रहा है इससे पहले गांव में पर्चे छपवा कर ग्राम वासियों को सरपंच प्रतिनिधि दशोद पटेल व पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों ने घर घर जा कर वैशीनेशन का प्रचार प्रसार किया था और कोविड टीका लगवाने लोगो को जागरूक किया
आपको बताते चले कि सरपंच दशोद पटेल रोजगार सहायक उप सरपंच के द्वारा लोगो को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है कि सभी ग्राम वाशी कोरोना का टिका लगवा ले ताकि पूरा गांव को कोरोना की डर से निजाद मिल जाय और अपने परिवार समाज व गांव का जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तब्य पूरा करे और इस महामारी से सबको बचाने में अपना योगदान दे मालूम हो कि महा अभियान में टीकाकरण कार्य के बाद ग्राम पंचायत में घर घर जा कर वेक्सीन लगाया जायगा आपको बताते चलें कि मस्तूरी जनपद पंचायत के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में बहुत तेजी के साथ वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है वैक्सीनेशन के कार्य पर क्षेत्र के नागरिक पूरा सहयोग दे रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं