वन विभाग बसना की बड़ी कार्यवाही जंगली सूअर के मांस को लेकर बेचने आए 1 व्यक्ति को धर दबोचा गया वही 1 व्यक्ति फरार तलाश जारी पढ़े पूरी खबर




वन विभाग बसना की बड़ी कार्यवाही जंगली सूअर के मांस को लेकर बेचने आए 1 व्यक्ति को धर दबोचा 1 व्यक्ति फरार
30 किलो जंगली सूअर के मांस को लेकर बुधुडोंगर क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा बेचने के फिराक में आए जिसमें से एक व्यक्ति को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया और दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा बसना वन विभाग की टीम लगातार जंगली जानवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध रूप से शिकार कर मांस को बेचने और खरीदने वालों के विरुद्ध पूछताछ कर रही है और आरोपियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की बात कही