भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉडर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज मेहमानों नें जीता टॉस करेंगे बल्लेबाजी यहाँ देखें लाइव मैच पढ़े पूरी ख़बर




भारत और आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच सीरीज आज से यानी 22 नवंबर से शुरू होने वाली है. साल 2024-25 के तहत भारतीय क्रिकेट टीम की यह आखिरी टेस्ट सीरीज है.
5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में होने वाला है. आपको बता दें कि पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैच ही हुआ करते थे. लेकिन, इस बार बदलाव किया गया है. अब इस ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. आपको इस मैच को लाइव स्ट्रीम और टीवी पर कहां देख पाएंगे उससे पहले इसकी टाइमिंग पर बात कर लेते हैं.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में IND vs AUS का यह पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. आप इस टेस्ट सीरीज को लाइव अपने मोबाइल या टीवी पर देख सकते हैं.इस मैच को देखने के लिए आपको Disney+ Hotstar पर जाना होगा.
TV पर इस मैच को देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर जाना होगा. आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 HD/SD, स्टार स्पोर्ट्स 2 HD/SD पर देख सकते हैं. मैच की कमेंट्री हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये प्लेटफॉर्म फ्री नहीं है. इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.