मस्तूरी के खुडूभाठा और हिर्री में दी गई माँ दुर्गा को विदाई मांदर की थाप पर झूमते नजर आए ग्रामीण रावण दहण की तैयारी जोरों पर क्या कहते हैं यहाँ के युवा सरपंच जानें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी के खुडूभाठा और हिर्री में दी गई माँ दुर्गा को विदाई मांदर की थाप पर झूमते नजर आए ग्रामीण रावण दहण की तैयारी जोरों पर क्या कहते हैं यहाँ के युवा सरपंच जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी के खुडूभाठा और हिर्री में दी गई माँ दुर्गा को विदाई मांदर की थाप पर झूमते नजर आए ग्रामीण रावण दहण की तैयारी जोरों पर क्या कहते हैं यहाँ के युवा सरपंच जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र के खुडूभाठा और हिर्री में मां दुर्गा की मूर्ति बीते 3 अक्टूबर नवरात्र के आरम्भ से गांव में कई जगहों पर स्थापना की गई थी जिसको आज पूरे हर्षो उल्लास के साथ विदाई दी गई इस दौरान मांदर की थाप पर देवी भक्ति में लोग थिरकते नजर आए जहां बुजुर्ग,युवा, माता,व बहने सारे वर्ग के लोग उपस्थित थे सरपंच गोविंद राम केंवट बताते हैं कि हमारे गांव में प्रत्येक वर्ष 4 से 5 जगह मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जाती है और दशहरा के पहले या एक-दो दिन बाद माता रानी को विदाई दी जाती है वहीं दशहरा के दिन सरपंच प्रत्येक वर्ष रावण भी बनवाते हैं और जिस प्रकार भगवान श्री राम ने रावण का वध करके असत्य पर सत्य की जीत अर्जित की थी उसी प्रकार गांव में प्रत्येक वर्ष रावण को जलाकर गांव वाले सत्य के रास्ते पर चलने संकल्प लेते हैं 

वही खुडूभाठा सरपंच कृष्णा यादव 

कहते हैं कि हमारा सौभाग्य है कि हमें माता रानी मां दुर्गा की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है हम प्रत्येक वर्ष यहां माता रानी मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना करते हैं और विधि विधान से पूजा अर्चना कर विदाई भी देते हैं इस दौरान गांव वालों का भरपूर सहयोग मिलता है!