मस्तूरी ब्लॉक के दो ग्राम पंचायतो जयरामनगर व गतौरा में 7 करोड़ से अधिक का घपला आया सामने रिपोर्ट आने के बाद दो सचिव एक महिला सरपंच को किया गया नोटिस जारी पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लॉक के दो ग्राम पंचायतो जयरामनगर व गतौरा में 7 करोड़ से अधिक का घपला आया सामने रिपोर्ट आने के बाद दो सचिव एक महिला सरपंच को किया गया नोटिस जारी पढ़े पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी ब्लॉक में दो पंचायतो में तक़रीबन 7 करोड़ से अधिक का घपला सामने आया है जिसमे ग्राम पंचायत गतौरा व जयरामनगर में सचिवों ने पंचायत के पैसे का जमकर बन्दर बाँट किया है 
जयरामनगर पंचायत सचिव मदन पात्रे,व पूर्व गतौरा सचिव वर्तमान में लुतरा सचिव थानेश्वर सिंह ठाकुर 
व एक महिला सरपंच इन तीनो के खिलाप नोटिस जारी किया गया है इस मामले में जयरामनगर पंचायत में लगभग 3 करोड़ 76 लाख रुपए व गतौरा पंचायत में 3 करोड़ 14 लाख 
से अधिक की राशि का गफलत हुआ है इसमें सरपंच व दोनों सचिवों को रिपोर्ट मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है
मालूम हो कि जयरामनगर में लाखों रुपए की चोरी का फर्जी मामला वर्तमान सरपंच और उसके पति ने 
रिपोर्ट दर्ज कराने का मामला हाल ही उजागर हुआ है। जिनके खिलाफ मस्तूरी पुलिस ने अपने ही घर
चोरी करने का मामला दर्ज किया है।