अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतर्राज्यीय तस्कर पुलिस के गिरफ्त में पढ़े पूरी ख़बर

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतर्राज्यीय तस्कर पुलिस के गिरफ्त में पढ़े पूरी ख़बर
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतर्राज्यीय तस्कर पुलिस के गिरफ्त में पढ़े पूरी ख़बर

आरोपीयो के कब्जे से 50 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 500000 रूपये, स्विफ्ट डिजायर कार कीमत 300000, एक मोबाईल कीमती 20000 एवं नगदी 1100 कुल जुमला 821100 रूपये (आठ लाख इक्कीस हजार एक सौ) जप्त।

थाना सरायपाली पुलिस की कार्यवाही।

समस्त थाना चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ,अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।

दिनांक 16.07.24 को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक आसमानी नीला कलर के स्वीट डिजायर कार क्रमांक CG 12 AP 0252 में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरकर पदमपुर उड़िसा से कुछ देर बाद सरायपाली की ओर जाने वाले है पुलिस टीम के द्वारा पदमपुर रोड में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी पदमपुर ओडिशा के तरफ से एक स्वीफ्ट कार आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01)  दुर्गाप्रसाद पटेल पिता लालमणी उर्फ जारूलाल पटेल उम्र 24 साल साकिन भूकेल थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0, (2) भोजराज पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 40 वर्ष साकिन लोहरसिंग थाना झारबंद जिला बरगढ(उडिसा) का होना बताये। जिनसे ओड़िशा से आने का कारण व वाहन में क्या रखे हो पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई।

तलाशी लेने पर वाहन के डिक्की में तीन प्लास्टिक बोरी में एक-एक किलो वाले पालीथीन में पैक कर एक-एक किलो रखे जूमला 50 पैकेट में 50 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 किलो ग्राम गांजा कीमती 500000 रूपये व स्वीट डिजायर कार कीमती 300000 रूपये एवं 02 नग मोबाइल किमती 20000 रूपये तथा नगदी रकम 1100 रूपये कुल जुमला कीमती 821100 रूपये को जप्त किया गया। आरोपीओं के विरूद्ध थाना सरायपाली में अपराध/धारा 20(B) NDPS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।