संदीपनी महाविद्यालय मस्तूरी एनएसएस इकाई के द्वारा ग्राम इटवा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आज हुआ समापन कई प्रतिष्ठित लोग हुए शामिल पढ़े पूरी खबर

संदीपनी महाविद्यालय मस्तूरी  एनएसएस इकाई के द्वारा ग्राम इटवा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आज हुआ समापन कई प्रतिष्ठित लोग हुए शामिल पढ़े पूरी खबर
संदीपनी महाविद्यालय मस्तूरी एनएसएस इकाई के द्वारा ग्राम इटवा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आज हुआ समापन कई प्रतिष्ठित लोग हुए शामिल पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//महाविद्यालय संदीपनी एकेडमी पेन्ड्री मस्तूरी जिला-बिलासपुर (छ.ग.)  यूजी विभाग के द्वारा ग्राम इटवा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हुआ जिसमे हमारे  मुख्य अतिथि ग्राम इटवा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक खुशहाल चंद चेल्के और विशिष्ट अतिथि  ग्राम इटवा के पंच रामेश्वर प्रजापति सांदीपनी अकेडमी यूजी विभाग के प्राचार्य डॉक्टर नीरज खरे संस्था के स्पोर्ट्स ऑफिसर योगेंद्र यादव मुकेश कुमार पटेल (स,प्रा,ग,पचपेड़ी महाविद्यालय) उपस्थित थे। आज के समापन दिवस में प्राचार्य डॉक्टर नीरज खरे के द्वारा ग्राम इटवा के प्रधान पाठक खुशहाल चंद चेल्के  को उनके सराहनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया स्वयंसेवको के द्वारा सात दिनों का अनुभव प्रकट किया गया। आज के इस कार्यक्रम में   रा.से.यो.के कार्यक्रम अधिकारी अंजली साहू सहायक कार्यक्रम अधिकारी हरीश रजक विजय कुमार तिवारी रविन्द्र कारके कंप्यूटर ऑपरेटर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।