अपने जनपद क्षेत्र के नवीन राशन कार्ड एवं पेंशन संबंधित समस्या को लेकर जनपद सभापति दामोदर कांत ने रखा विशेष बैठक।

अपने जनपद क्षेत्र के नवीन राशन कार्ड एवं पेंशन संबंधित समस्या को लेकर जनपद सभापति दामोदर कांत ने रखा विशेष बैठक।

मस्तूरी,जनपद पंचायत मस्तूरी के सभापति दामोदर कांत ने अपने निर्वाचित क्षेत्र के ग्राम पंचायतों की समस्या को लेकर रखा विशेष बैठक। बैठक का मुख्य एजेंडा महीनों से लंबित नवीन राशन कार्ड के निराकरण एवं पेंशन में नाम जुड़वाने एवं पेंडिंग की समस्या सहित अपने  निर्वाचित क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के और विभिन्न समस्याओं को लेकर मस्तूरी जनपद पंचायत के सभाकक्ष में विशेष बैठक आहूत कर लोगों की समस्याओं को समझते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर निराकरण करने के लिए विशेष बैठक आयोजित किया था। जिसमें ग्राम पंचायत रिश्दा, कोहरौदा, पेंडरी, देवगांव, खुडुभाठा, हिर्री, के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। आज के इस विशेष बैठक में जनपद सभापति दामोदर कांत, फूड इंस्पेक्टर आशीष दीवान, पटवारी राम किशोर भाई, करण रोपण अधिकारी प्रकाश एक्का, खुडुभाठा सरपंच कृष्णा यादव, सचिव कैलाश पटेल, हिर्री सरपंच गोविंद राम केवट, पेंड्री सरपंच खम्मन चतुर्वेदी, सचिव जिवराखन साहू, रिशदा सरपंच संतोषी खांडे, सचिव धनीराम कुर्रे, कोहरौदा सरपंच राधिकाबाई निणेजक, सचिव प्रगति नोरके, देवगांव सरपंच भारत खांडेकर, रवि सोनंत,( ब्लॉक कांग्रेस सचिव) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।