मस्तूरी में लगातार हों रही बाइक चोरी की समस्या को लेकर ब्यापारी संघ मस्तूरी व ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं आम बात हों गई है वाहन चोरी की वारदातों ने आम लोगों को झकझोर दिया है और यही कारण है की लोग मस्तूरी थाना न जाकर सीधा बिलासपुर पुलिस मुख्यालय पहुंच गए चोरी की शिकायत करने आपको बताते चले की एक के बाद एक लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। चोर बार बार चोरी की घटनाओ को अंजाम दे कर पुलिस को आंख दिखाने का काम कर रहे है पर अभी तक पुलिस का हाथ उनतक नहीं पंहुचा है ! इन वारदातों ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में इस समय वाहन चोर गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जहां किसी ना किसी स्थान से वाहन चोरी होने की घटना सामने आ रही है इन्हीं समस्याओं को लेकर मस्तूरी के ग्रामीणों व व्यापारी संघ ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर वाहन चोरी रोकने की मांग की ।
सोमवार और शुक्रवार को होती है सबसे अधिक चोरी
मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी में सोमवार व शुक्रवार बाजार के दिन सबसे अधिक वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिस पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन अभी तक नाकाम रही है । बता दें कि सोमवार व शुक्रवार को मस्तूरी में साप्ताहिक बाजार लगता है जिसमें आसपास के दर्जनों ग्रामों के ग्रामीण बाजार खरीदी करने यहां पहुंचते हैं जिसका फायदा चोर लगातार उठा रहे है भीड़ भाड़ का लाभ उठाकर चोर गिरोह बाइक चोरी कर फरार हो जाता है ।
विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग
मस्तूरी के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में मस्तूरी में पुलिस विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की है ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन पत्र के माध्यम से कहा है कि पुलिस अन्य जिलों की तर्ज पर स्पेशल टीम बनाकर बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए ?